(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बीएल प्रेमी तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव शिव करण सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने समस्त भारतवासियों को संघर्षषील जीवन का संदेश देेते हुये जीवन की सत्यता से परिचित कराया।
राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि बाबा साहेब का सम्पूर्ण जीवन संघर्षो का प्रतीक है और उनके अप्रतिम सहयोग से निर्मित भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का श्रेष्ठतम दस्तावेज है। राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं। उन्होंने देशवासियों को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की नीति एवं नियम से परिचित कराया है। प्रदेश सचिव बीएल प्रेमी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान और बाबा साहब की नीतियों ने दलित वर्ग के जीवन यापन में अवर्णनीय सहयोग दिया है जिसे यह वर्ग समाज में अपना अमूल्य सहयोग देकर देश का आगे ले जाने का काम करता है।