आंखों से जुड़ी एक ऐसी संक्रामक बीमारी है कंजक्टिवाइटिस, जानें किस तरह करें बचाव

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस आंखों से जुड़ी एक ऐसी संक्रामक बीमारी है, जिसके बारे में लोगों के बीच कई तरह की भ्रामक धारणाएं प्रचलित हैं। क्यों होता है ऐसा और इससे बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

दरअसल यह आंखों से जुड़ी एक तरह की संक्रामक बीमारी है, जो संपर्क के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे में फैलती है। कई बार बैक्टीरिया की वजह से भी ऐसी समस्या होती है। श्वसन तंत्र या नाक-कान, गले में होने वाले किसी तरह के संक्रमण के कारण भी लोगों को वायरल कंजक्टिवाइटिस हो जाता है। इसकी शुरुआत एक आंख से होती है लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है।

इस ​ तरह करें बचाव

1- स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
अगर इसमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो घर से बाहर न जाएं और परिवार में भी लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।

2- आंखों को बार-बार हाथ न लगाएं।

3- आई ड्रॉप डालने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से धोना न भूलें।

4- छोटे बच्चों के लिए यह समस्या ज्यादा तकलीफदेह होती है तो कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आंखों को तकलीफ हो।      डॉक्टर की सलाह के बिना अपने मन से कोई दवा न लें।

5- सही उपचार की मदद से ये समस्या 15 दिनों में दूर हो
जाती है।