मेरा पति और सास लव जिहाद कैंपेन चला रहे, मुझसे भी कहा था- जान बचानी है तो 4 हिंदू महिलाओं से मिलाओ; FIR दर्ज

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ की रहने वाली एक मुस्लिम महिला का दावा है कि उसका पति सैयद हसनैन अशरफ और सास शादिया लव जिहाद अभियान चला रहे हैं। गैर मुस्लिम महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। हसनैन बेंगलुरु में एक दरगाह का सज्जादानशीन (दरगाह का बड़ा फकीर) है। धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग हो रही है। इस काम में रिश्तेदार भी शामिल हैं। महिला ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति ने धमकाया कि यदि जान बचानी है तो चार गैर मुस्लिम महिलाओं का धर्मांतरण करवाओ। ऐसा न करने पर लंदन में रहने वाले भाई समेत पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। इसका जब महिला ने विरोध किया तो उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया। इंदिरानगर थाना पुलिस धर्म संपरिवर्तन अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।

पत्नी ने पुलिस के सामने खोला पति का कच्चा चिट्ठा
इंदिरानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक, खुर्मनगर निवासी उम्मे कुलसूम का आरोप है कि बेंगलुरु सिटी के बिल्लाहाली कोस, जिलानी पंचजतन स्टेट, निवासी पति सैयद हसनैन अशरफ हिंदू महिलाओं को जाल में फंसाता है। फिर उनका शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन कराता है। अशरफ एक दरगाह के सज्जादानशीन है। जहां देश-विदेश से हिंदू को मुस्लिम बनाने के नाम पर फंड आता है। दरगाह पर हर धर्म के लोग आते हैं, जिसका वह फायदा उठाकर लोगों का ब्रेनवॉश कर मुस्लिम बनाने का काम करता है।

पीड़िता का कहना है कि उसका पति सैयद हसनैन ने शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी हिंदू महिला मित्रों से मिलाने का दबाव डालने लगा। विरोध पर मारपीट करता। यहां तक कहा अगर चार हिंदू महिलाओं को मुस्लिम नहीं बनवाया तो लंदन में रहने वाले तुम्हारे भाई समेत पूरे परिवार को मरवा दूंगा। जब तक चार महिलाओं की व्यवस्था न कर लेना घर मत आना। तब से लगातार धमकी दे रहा है। पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2019 में उसका विवाह अशरफ से हुआ था।

प्रेग्नेंट होने पर रिचा पाहवा नाम की लड़की से किया निकाह, नाम रखा मदिहा
पत्नी के गर्भवती होने के ही दौरान आरोपी पति सैयद हसनैन ने रिचा पाहवा नाम की एक युवती से निकाह कर लिया। जिसका धर्म परिवर्तन कराकर नाम मदिहा रख दिया। पत्नी का आरोप है कि मदिहा का अपनी दरगाह पर आने वाले और लोगों की तरह ब्रेनवॉश कर उससे भी देश विरोधी गतिविधियां कराने लगा है।

कर्नाटक स्थित दरगाह पर कराता है धर्मांतरण
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैयद हसनैन कर्नाटक स्थित खानकाहे अशरफिया हुसनिया कुतबे दरगाह का सज्जादानशीन बताया गया है। जहां पर गैर मुस्लिम लोगों को अपनी बातों में फंसाकर धर्मांतरण करा रहा है। पत्नी का आरोप है कि उसे भी कई बार दरगाह ले जाया गया। जहां आने वाले कट्टरपंथियों से जिहाद के नाम पर हिंदुओं को मुस्लिम बनाने की मुहिम में शामिल होने को कहा गया।

लंदन में रहने वाले भाई ने पैसे भेज बचाई थी बेटी की जान
पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही सास शादिया हिंदू महिलाओं से दोस्ती कर मुस्लिम न बनवाने का दबाव डालने लगे। विरोध पर दहेज की मांग शुरू कर दी। गर्भवती होने पर भ्रूण परीक्षण कराया। बेटी के बारे में जानकारी होने पर गर्भपात कराने या उसके पालन पोषण के लिए 25 लाख मायके से लाने को कहा। इस पर लंदन में नौकरी करने वाले भाई ने 7.50 लाख रुपए भेज कर बेटी की जान बचाई।