दूसरें संप्रदाय के लड़के साथ प्रेम विवाह करने के बाद लड़की ने वायरस की वीडियों, पुलिस से पिता ने कहां एक बार मेरी बात करा दो

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) रिठौरा क्षेत्र से लापता हुई लड़की का गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह खुद को बालिग बताते हुए दूसरे संप्रदाय के प्रेमी से शादी की बात कर रही है। दूसरी ओर युवती के पिता ने पुलिस से कहा कि उसे एक बार थाने लाकर बात करा दें ताकि पता चल सके कि उस पर कोई दबाव तो नहीं डाला गया है।

लड़की के परिवार के लोग 22 दिसंबर को एक कार्यक्रम में गए थे। लौटकर आए तो वह घर में नहीं थी। गुरुवार को लड़की ने वीडियो वायरल किया, जिसमें वह अपने प्रेमी के साथ जयमाला डाले दिख रही। कह रही कि वह बालिग है, अपनी मर्जी से घर से आई है और दूसरे संप्रदाय के प्रेमी से शादी कर ली है। प्रेमी के धर्म के प्रति आस्था जताने की बात कह रही है।

कह रही कि उसे, उसके पति व स्वजन को परेशान न करें। पुलिस इसमें मदद करे। दूसरी ओर लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को जब स्वजन घर लौटे तो बहन नहीं थी। एक युवक पर बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया।

कहा कि वह घर में रखे जेवर व 98 हजार रुपये भी ले गई। थानाध्यक्ष हाफिजगंज महेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने कहा है कि यदि वह बालिग है तो अपनी मर्जी से फैसला ले सकती है। मगर, एक बार उसे सामने लाकर बात करा दें, ताकि पता रहे कि किसी दबाव या डर में निर्णय तो नहीं लिया है। दोनों को तलाशा जा रहा है।