पकौड़े के लिए कर दी सास की हत्या

National

AryaTv : Lucknow

ऐसा भी होगा कभी किसी ने  सोचा नही था की पकौड़े के लिए अपनी सास की  हत्या कर दिया जायेगा।

शादी के बाद जब सास अपनी दामाद के घर रहने के लिए आई तो घर का बजट बिगड़ गया,  इस बात से नाराज दामाद ने सास को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला दिल्ली के केशवपुरम के रामपुरा इलाके का है, जहां दामाद ने अपनी सास को बेरहमी से चाकू घोंपकर मार डाला है।

नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था।

पकौड़े की वजह से हुआ हत्या  

जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अफरोज है और वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गांव बदेसर का रहने वाला है।

Image result for मर्डर

अफरोज की शादी शाहिस्ता के साथ एक साल पहले हुई थी और वह गर्भवती थी। अफरोज जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। शाहिस्ता की मां फबीजा और उनकी बेटियां एक दिन अफऱोज के घर पर रहने के लिए आ गईं।

जिसके बाद से अफरोज और उसकी पत्नी के बीच लगातार मनमुटाव बढ़ता गया और दोनों के बीच बातचीत बहुत कम हो गई।

एक दिन जब शाहिस्ता अपनी मां-बहनों के लिए पकौड़े बनाए तो अफरोज के लिए पकौड़े कुछ कम रखे गए थे और वह ठंडे हो गए थे.

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान जब सास ने झगड़ा को रोकने की कोशिश की तो अफरोज ने चाकू से सास पर हमला कर दिया, यही नहीं जब पत्नी शाहिस्ता ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी पति ने पत्नी के भी पेट में चाकू घोप दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कई महीनों बाद आरोपी को गाजीपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि जब भी वह घर पहुंचता था तो घर का नजारा देखकर उसे गुस्सा आता था। घर में उसकी पत्नी मां और बहनों के साथ बेफिक्री के साथ रहती थी और वह मेरी परवाह नहीं करती थी।

डीसीपी असलम खान ने बताया कि एसटीएफ के इस्पेक्टर सतविंदर राणा, एसआई आनंद सिंह, हेड कॉस्टेबल विकास और कॉस्टेबल राहुल की टीम ने इनामी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।