UP : आयकर टीम ने दूसरे दिन भी खंगाले रहबर फूड इंडस्ट्री के दस्तावेज

# ## UP

आयकर विभाग की टीम मंगलवार को दूसरे दिन भी मारिया फ्रोजन की साझीदार रहबर फूड फैक्ट्री में दस्तावेज खंगालती रहीं। संभल की मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजेन में बड़ी टैक्स चोरी और बिना अनुमति कटान के अंदेशे में उसकी सहयोगी कंपनियों में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी लगातार 36 घंटे से जारी है। आयकर टीम में शामिल सदस्यों ने कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाई।

संभल की मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजन ने रेली के नरियावल में स्थित रहबर फूड फैक्ट्री की किराये पर ले रखा है। संभल की इंडिया फ्रोजन पर सोमवार की सुबह चार बजे आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। इसके साथ ही प्रदेश में उससे जुड़े करीब 30 ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू की गई। बरेली में मारिया फ्रोजेन की सहयोगी कंपनी रहबर फूड फैक्ट्री में भी मंगलवार को दूसरे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रही।

आयकर अधिकारी संभल से मिल रहे इनपुट के आधार पर यहां से दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं। टीम ने दूसरे दिन कर्मचारियों से ही फैक्ट्री में स्टॉक संबंधी जानकारी के साथ ही सप्लाई के संबंध में भी पूछताछ की। आयकर टीम देर शाम तक रहबर फूड फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद रहकर छानबीन में जुटी हुई थी। इस दौरान टीम ने तमाम अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम अब मांस कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

फैक्ट्री के आसपास पसरा रहा सन्नाटा
नरियावल में स्थित रहबर फूड फैक्ट्री के आसपास के इलाके में मंगलवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। आयकर की टीम ने सोमवार को जब छापे की कार्रवाई शुरू की थी तो आसपास के तमाम लोग फैक्ट्री परिसर के बाहर जुट गए थे। दरअसल छापे में शामिल सदस्यों ने वाहन फैक्ट्री के बाहर ही खड़े कर दिए थे, जिससे लोगों को वहां चल रही कार्रवाई की भनक लग गई थी, लेकिन मंगलवार को सभी वाहनों को फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कराकर मुख्य द्वार को अंदर से बंद करा दिया गया। रहबर फूड इंडस्ट्री में बाहर आने जाने के तीन रास्ते बने हुए हैं और तीनों ही रास्ते अंदर से बंद थे।

अभी जारी रहेगी जांच, संभल से मिल रहे आदेश
सूत्रों के अनुसार, रहबर फूड इंडस्ट्री की जांच कर रही आयकर टीमों को संभल से निर्देश मिल रहे हैं। इसके आधार पर जब तक संभल में कार्रवाई जारी रहेगी टीमें बरेली में जांच जारी रखेंगी। हालांकि मंगलवार को देर रात तक छापे की कार्रवाई पूरी होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके बाद ही टीम के वापस लौटने की संभावना जताई जा रही है।

दुकानें रहीं बंद, नहीं हुई मांस सप्लाई
मारिया फ्रोजन फूड्स की साझीदार रहबर फूड इंडस्ट्री पर चल रही आयकर छापे की कार्रवाई का जिले के मांस विक्रेताओं के कारोबार पर बड़ा असर देखने को मिला है। आयकर छापे की सोमवार को शुरू हुई कार्रवाई आरंभ होने से फैक्ट्री से मांस की सप्लाई भी पूरी तरह से बंद रही, यहां से पूरे मंडल में मांस की सप्लाई की जाती है। शहर में इसका असर बाजार में देखने को मिला। शहर के आजम नगर, किला, मलूकपुर, नकटिया समेत अन्य इलाके की मांस की दुकानें भी बंद नजर आईं।