फैसला : किसानों को जमीन की बढ़े सर्किल रेट से चार गुना मिलेगी कीमत

# ## Bareilly Zone

बरेली विकास प्राधिकरण पीलीभीत रोड पर नई टाउनशिप को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रस्तावित टाउनशिप के लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में भूमि क्रय दर निर्धारण समिति की बैठक में किसानों की जमीन की दरें निर्धारित कर दी गईं।

बैठक में तय किया गया कि बीडीए किसानों से ली गई जमीन के बदले में बढ़े हुए सर्किल रेट की चार गुना कीमत अदा करेगा। भू-स्वामियों और किसानों को प्रतिकर का भुगतान 48 घंटे के भीतर उनके खाते में किया जाएगा।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना और रामगंगा नगर आवासीय योजना के बाद प्राधिकरण की तीसरी सबसे वृहद आवासीय योजना प्रस्तावित है। नई टाउनशिप के लिए ग्राम अडुपूरा जागीर, आसपुर खूबचन्द, अहिलादपुर, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियां, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान के लगभग 2275 भू-स्वामी व किसानों की कुल 267.1925 हेक्टेयर भूमि क्रय की जायेगी। समिति ने निर्णय लिया है कि किसानों के आर्थिक व सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए जिन भू-स्वामियों की भूमि खरीदी जाएगी, उन्हें समुचित कीमत प्रदान की जाए। डीएम ने किसानों को नये सर्किल रेट के चार गुना के आधार पर प्रतिकर देने का आदेश दिया है। वहीं जिनकी भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग पर है, उन्हें वास्तविक स्थिति के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नई प्रस्तावित टाउनशिप के लिए जमीन खरीद के एवज में किसानों को सर्किल दर सामान्य भूमि की 120 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर, लिंक मार्ग और सड़क पर स्थित भूमि की दर 145 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्किल दर 295 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर है। नियमानुसार बढ़ी हुई सर्किल दर का चार गुना प्रतिकर देकर किसानों से भूमि क्रय की जायेगी। बैठक में बीडीए के साथ ही ,रजिस्ट्रार, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट

नई टाउनशिप में 30 से 45 मीटर चौड़ी सड़कों के साथ ही बिजली की लाइनें भूमिगत होंगी। आवासीय योजना के अन्दर एम्यूजमेन्ट पार्क और कम्यूनिटी सेन्टर भी विकसित किये जाएंगे। इसके साथ ही आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स की स्थापना के लिए भी भूखंड उपलब्ध होंगे। स्वच्छ वातावरण के लिए विशाल सेंट्रल पार्क व नेबरहुड पार्क भी प्रस्तावित किए जाएंगे।