मुजफ्फरनगर में सोलानी नदी में बाढ़ से कटान और जलभराव की स्थिति, निरीक्षण कर डा सोमेंद्र तोमर ने दिए साफ सफाई के निर्देश

## UP

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने सोमवार को यहां सदर तहसील के पुरकाजी ब्लॉक में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होने सर्वप्रथम ग्राम शेरपुर की सोलानी नदी का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को अत्यधिक बरसात होने से सोनाली नदी के दोनों साइड जगह-जगह पर कटान होने से जल भराव की समस्या को शीघ्र ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नदी में कूड़ा कचरा को देखकर नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि नदी के पुल के पास शीघ्र साफ सफाई कराई जाए, तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। डा तोमर ने बाढ़ राहत के संबंध में किसान इंटर कॉलेज शेरपुर खादर में ग्रामीणों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उपस्थित ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना।