सावधान! मेरठ में ‘नंगा गैंग’ का आतंक, सुनसान रास्तों पर महिलाओं को बनाते हैं निशाना

# ## Meerut Zone UP

मेरठ के दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर नंगे हमलावरों के हमले से दहशत का माहौल है. पिछले पांच दिन में चार वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते महिलाएं अब खेतों से गुजरने से डरने लगी हैं. शनिवार सुबह भी एक घटना हुई जब एक युवती को खेतों में खींचने की कोशिश की गई. हालांकि, शोर मचाने पर युवती बच निकली. पुलिस अब हाई-टेक तरीके से आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, मेरठ के भराला इलाके में दो अज्ञात हमलावर पिछले कुछ दिनों से दहशत फैलाए हुए हैं. आरोप है कि ये हमलावर नंगे होते हैं और खेतों में अकेली जाती महिलाओं को खींचने की कोशिश करते हैं. पिछले पाँच दिन में चार महिलाएं इनका शिकार बन चुकी हैं.

गनीमत ये रही कि सभी महिलाएं खुद को छुड़ाकर भागने में कामयाब रही. शनिवार सुबह करीब भी करीब साढ़े नौ बजे भी ऐसी ही वारदात हुई. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई. खेतों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन भी चला, लेकिन आरोपी फिर से हाथ नहीं आए.

खेतों में ड्रोन से की जा रही निगरानी

ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर खेतों में ही कहीं छिपे रहते हैं. इसी शक के चलते पुलिस ने आज सरकारी ड्रोन टीम को बुलाया है. खेतों की कांबिंग ड्रोन से की गई लेकिन पुलिस को भी कोई सफलता नहीं मिली. अब पुलिस ने इलाके के सुनसान रास्तों और खेतों के रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी काम शुरू कर दिया है… ताकि हमलावर कैमरे की जद में आ सकें. पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुटी है. ग्रामीण महिलाएं खेतों से अकेले निकलने से कतरा रही हैं.”

शोर मचाने पर गायब हो जाते हैं आरोपी

ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक कुल चार घटनाएं हो चुकी है हमलावर के शरीर पर कपड़ा नहीं होता है अकेले सुनसान भरे जंगल के रास्ते पर जब भी कोई महिला निकलती है तो ये हमलावर खेतों से बाहर निकलते है और महिला को खेतों में खींचने का प्रयास करते है. शोर मचने पर ये नंगे आरोपी खेतों में ही गायब हो जाते है.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को ढूंढने की पूरी जी तोड़ कोशिश करेगी है खेतों में ड्रोन के जरिए हमलावरों को ढूंढा जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है . बदमाशों की निगरानी के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों को भी लगा रही है ताकि हमलावरों को पकड़ने में मदद मिल सके. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन बदमाशों की तलाश करने में जी जान से जुटी हुई है.