सोनप्रयाग में चारधाम यात्रियों को पुलिस ने रोका, तेज बारिश के बीच रोकी गई है यात्रा

# ## National

चारधाम यात्रा को सुरक्षा के लिहाज से रोका गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला लिया गया था. लेकिन कुछ यात्री सोनप्रयाग पहुंचे और पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरियर तोड़ कर आगे जाने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

यात्रियों पर हुए लाठी चार्ज के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसके कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यात्रियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ने से रोका जा रहा था. उनको पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री समझने को तैयार नहीं थे. वो लगातार आगे बढ़ने की जिद कर रहे थे.

पुलिस ने यात्रियों को समझाने की कोशिश

पुलिस ने कई बार यात्रियों को समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री समझने को तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.फिलहाल इस मामले में कोई बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग बैरियर तोड़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उनको रोकने की कोशिश कर रही है.

स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसी दौरान यात्रियों पर हुए लाठीचार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है.

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ यात्रियों के साथ हुए व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं.

सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल

चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और मौसम से जुड़ी स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. सोनप्रयाग, गौरीकुंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग कर यात्रियों की आवाजाही को रोका गया है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम की स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा.

चारधाम यात्रा के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में मौसम और सुरक्षा को लेकर प्रशासन को लगातार सतर्क रहना पड़ता है.