(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होंगे, वे अपने संबंधित स्कूलों से यूपी बोर्ड 2024 एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी. यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वे केवल स्कूलों से ही अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल यूपीएमएसपी एडमिट कार्ड 2024 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं, 12वीं 2024 के एडमिट कार्ड में यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों, छात्रों के नाम, परीक्षा के समय और छात्रों के लिए परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों का विवरण दिया गया है. जहां कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षाएं हिंदी, सामान्य हिंदी और कॉमर्स पेपर के साथ शुरू होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की इंटर परीक्षाएं मिलिट्री साइंस के साथ शुरू होंगी. परीक्षाएं दो पालियों सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएंगी. यूपीएमएसपी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं और 9 फरवरी को खत्म हो जाएगी.