(www.arya-tv.com) लखनऊ:लखनऊ चिड़ियाघर में घूमने के लिए जाने वाले दर्शकों को अब एक और बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी. यह बब्बर शेर मीलों का सफर तय कर लखनऊ चिड़ियाघर पहुंच चुका है. पिछले लंबे वक्त से इसे यहां लाने की कवायद चल रही थी. लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि बब्बर शेर का नाम बालाराम है. इसे तिरुपति चिड़ियाघर आंध्र प्रदेश से लाया गया है. इसकी उम्र लगभग 6 साल है और इसे वन्यजीव विनिमय के तहत यहां पर लाया गया है.
फिलहाल इसे अभी दर्शकों की नजरों से दूर रखा जाएगा. लगभग 15 से 17 दिन तक इसे एकांत में यहां के माहौल में ढलने के लिए रखा गया है. डॉक्टर शेर की निगरानी कर रहे हैं. उसकी पल-पल की मॉनिटरिंग चल रही है. जैसे ही बब्बर शेर यहां के माहौल में ढल जाएगा उसे शेर हाउस में खोल दिया जायेगा.लखनऊ चिड़ियाघर में अब बब्बर शेरों का कुनबा बढ़ चुका है. फिलहाल तीन से ज्यादा बब्बर शेर वर्तमान में लखनऊ चिड़ियाघर में मौजूद हैं. लखनऊ चिड़ियाघर से इसी साल विदा हुए मशहूर बब्बर शेर पृथ्वी की जगह भी अब भर गई. आपको बता दें कि लखनऊ चिड़ियाघर में मशहूर बब्बर शेर पृथ्वी की इसी साल बुजुर्ग होने की वजह से मौत हो गई थी तब से दर्शकों को पृथ्वी की कमी यहां बहुत खल रही थी. उसकी कमी को दूर करने के लिए ही तिरुपति से शेर को यहां लाया गया है. यहां की माहौल में ढल जाने के बाद इसकी जोड़ी बनाई जाएगी. जोड़ी बनने के बाद बब्बर शेरों का कुनबा बढ़ सकेगा और एक बार फिर से लखनऊ चिड़ियाघर में नन्हे शावकों को लोग देख सकेंगे.