लखनऊ से कैसे पहुंचे अयोध्या, क्या है कोई डायरेक्ट फ्लाइट? जानें रोडवेज बसों का किराया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊः अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसको लेकर हर किसी में वहां पहुंचने को लेकर उत्साह है. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है और अपने सामने इस खास पल को देखना चाहता है. ऐसे में अगर आप भी लखनऊ से अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें की ट्रेन के अलावा आप लखनऊ से अयोध्या फ्लाइट के जरिए नहीं जा सकते. लखनऊ और अयोध्या के बीच 135 किलोमीटर की दूरी है.

फिलहाल अभी लखनऊ से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि अभी फिलहाल वर्तमान में लखनऊ से अयोध्या की कोई भी फ्लाइट नहीं है. आने वाले वक्त में जब एयरपोर्ट अयोध्या का शुरू हो जाएगा तब एयरलाइंस तय करेंगी कि उन्हें लखनऊ से अयोध्या के बीच कौन सी फ्लाइट चलानी है. फिलहाल अभी एक भी फ्लाइट नहीं है.

यहां से मिलेंगी रोडवेज बसें
लखनऊ शहर में तीन बस अड्डे हैं. एक कैसरबाग बस अड्डा, दूसरा चारबाग बस अड्डा और तीसरा है हाईटेक आलमबाग बस अड्डा. ऐसे में अयोध्या जाने के लिए आप बस अड्डे को लेकर बिल्कुल भी परेशान ना हों क्योंकि अयोध्या के लिए एसी और नॉन एसी बस आपको सिर्फ आलमबाग बस अड्डे से ही मिलेंगी. चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से आपको अयोध्या के लिए एक भी बस नहीं मिलेंगी.

प्रति व्यक्ति लगभग 500 रुपये किराया
बात करें टिकट की तो एसी बस का किराया प्रति व्यक्ति लगभग 500 रुपए है और बिना एसी की बसों में टिकट की बात करें तो इनका किराया लगभग 300 रुपए है. तो अगर आप जाना चाहते हैं लखनऊ से अयोध्या बस के जरिए तो आलमबाग बस अड्डे से बस पकड़ सकते हैं. सुबह 6:00 बजे से बस चलना शुरू हो जाती हैं.