(www.arya-tv.com) चीन में जोरदार भूकंप से भयंकर तबाही मची है और 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में आधी रात धरती डोलने के बाद एक बार फिर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
केवल चीन ही नहीं, अफगानिस्तान, म्यांमार, लद्दाख के कारगिल और अंडमान सागर में भी रात से लेकर अब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
सभी जगहों पर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आए हैं। हालांकि, सबसे अधिक तबाही चीन वाले भूकंप में हुई है। चीन में आधी रात को आए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 111 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए ऑल आउट अभियान का ऐलान किया है। तो चलिए जानते हैं आज कहां-कहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
चीन में पहला भूकंप
चीन में पहला भूकंप सोमवार की आधी रात को आया, जिसकी तीव्रत रिक्टर स्केल पर 6.2 थी। इस भूकंप से चीन में भयंकर तबाही मची है और अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
यह भूकंप इतना जोरदार था कि कईं इमारतें ध्वस्त हो गईं और सड़कों पर दरारें आ गईं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से मची तबाही को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है। चीन में यह भूकंप गांसु और किंघई प्रांत में आया।
चीन में दूसरा भूकंप
चीन में मंगलवार सुबह-सुबह एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह 7.16 बजे शिनजियांग प्रांत में 4.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप की गहराई 118km दर्ज कई गई। हालांकि, इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अफगानिस्तान में भूकंप
अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान के हिंदू कुश में आज सुबह 06:44 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। इसकी गहराई 161 किमी थी।
म्यांमार में भी हिली धरती
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भी आज सुबह भूकंप आया है. म्यांमार में सुबह 05.13 बजे 3.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसकी गहराई 116 किमी थी।
इस भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, लोगों ने सुबह-सुबह झटका महसूस किया।
लद्दाख में भी आया भूकंप
भारत में लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में भी आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कारगिल में आज सुबह 03:57 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 थी और इसकी गहराई 5 किमी थी।
इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा, अंडमान सागर में भी सुबह 3.51 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई।