लिटिल हाट्र्स प्रोग्राम के लिए सोनाक्षी को फैनकाइंड के साथ कैंपेन 

Fashion/ Entertainment
(www.arya-tv.com) अंशुला कपूर का ऑनलाइन फंड जुटाने वाला प्लेटफॉर्म फैन काइंड ने मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपना चौथा कैंपेन शुरू करने की घोषणा की है। प्रसिद्ध हस्तियों, प्रशंसकों और धर्मार्थ संस्थाओं को एकजुट करने वाला यह प्लेटफॉर्म इस मुहिम के जरिये मुंबई में बीइंग ह्यूमैन फाउंडेशन द्वारा शुरू लिटिल हाट्र्स कार्यक्रम के लिए फंड जुटाएगा। इस कैंपेन में जुटाए गए धन का इस्तेमाल पैदाइशी दिल की गड़बडिय़ों से पीडि़त बच्चों के इलाज में किया जाएगा। पैदाइशी हृदय रोग से पीडि़त अभाव ग्रस्त बच्चों का मुफ्त इलाज कराने के लिए लिटिल हाट्र्स प्रोग्राम की शुरुआत 2013 में हुई थी।
इस प्रोग्राम के जरिये दूर दराज के इलाकों में, जिन जगहों पर शिशु हृदय रोग संस्थान की सुविधा नहीं है, बच्चों के इलाज के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं। मार्च 2019 तक इस प्रोग्राम के जरिये 1566 बच्चों की सर्जरी कराई जा चुकी है। सोनाक्षी ने बयान जारी कर कहा, मैं इस नेक मुहिम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह एक ऐसा मंच है जहां इस तरह के अनूठे अंदाज में धन जुटाकर बच्चों की मदद की जाती है। यह वाकई सराहनीय है। फैन काइंड पर मेरे कैंपेन से जुटाया गया धन बीइंग हृयूमैन को दान किया जाएगा ताकि पैदाइशी हृदय संबंधी बीमारियों से पीडि़त साधन हीन बच्चों की मदद की जा सके। कैंपेन की घोषणा करते हुए फैनकाइंड की संस्थापक अंशुला कपूर ने कहा फैन काइंड की ओर से शुरू की गई यह चौथी मुहिम है। सोनाक्षी मनोरंजन और साहसिक कार्य करने में दिलचस्पी रखती हैं और अपने वादे के मुताबिक वह किसी आर्केड में अपने प्रशंसक के साथ बॉलिंग करने और गेम खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। सोनाक्षी के कैंपेन से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल पैदाइशी हृदय संबंधी गड़बडिय़ों से पीडि़त उन अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए किया जाएगा जिन्हें सर्जरी और चिकित्सा सेवा की जरूरत है। इस प्रकार उन बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर दिया जाएगा।
इस कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसक कम से कम 100 रुपये या इसकी गुणक राशि से प्रविष्टियां पाने के लिए फैनकाइंड की वेबसाइट पर दान कर सकते हैं। इनमें से एक भाग्यशाली भागीदार और उसके एकमित्र को मुंबई में सोनाक्षी के साथ किसी आर्केड में बॉलिंग करने और गेम खेलने का अवसर मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर दान करने वाले प्रत्येक प्रशंसक को सोनाक्षी के ऑटोग्राफ वाला एक व्यक्तिगत सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। फैन काइंड का पहला कैंपेन महाराष्ट्र के किसानों के लिए धन जुटाने को लेकर था जिसमें अभिनेता वरुण धवन को शामिल किया गया। हाल ही में इस कैंपेन के विजेता की घोषणा की गई जो हैदराबाद का  20 वर्षीय छात्र है और अब उसे मुंबई में वरुण धवन के साथ पेंटबॉल खेलने का अवसर मिलेगा। यह उसके जीवन का सपना था जो अब इस कैंपेन से साकार होने जा रहा है। हाल ही में यह कैंपेन आलिया भट्ट के साथ पूरा किया गया जबकि प्रजाक्ता कोली के साथ यह कैंपेन जारी है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ चलाई जा रही मुहिम 9 नवंबर को समाप्त होगी