हनुमत बगिया में भावेश कुमार सिंह ने कलाकरों को किया सम्मनित

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) प.बृजेश कुमार मिश्रा गुरुवार को 69 वीं साप्ताहिक भजन संध्या विनीतखंड-5 गौशाला हनुमत बगिया गोमतीनगर लखनऊ में भजन गायक शशांक ने आओ राजाराम आओ, राम जहाँ जन्मे, सीताराम नाम गुण गाले इत्यादि भजन गाये जिसे सुनकर उपस्थित श्रोताजन भक्तिरस में डूब गए। योगेश पांडेय, विनोद कुमार, मोहित दुबे ने संगत देकर प्रस्तुति को और भी मधुर बना दिया। कार्यक्रम में जनपद हरदोई से पधारे गायक रामकिशोर मस्ताना ने अपने भजन व समाजसेवी/कवि गगनांचल तिवारी ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर आदरणीय भावेश कुमार सिंह (मुख्य सूचना आयुक्त उ.प्र. सरकार) ने रामकिशोर मस्ताना व गगनांचल तिवारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।