बरेली में मुस्लिम से हिंदू बनी बदायूं की मुस्कान:बरेली में प्रेमी अर्जुन के साथ मंदिर में लिए सात फेरे

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) 18 साल की मुस्कान ने मुस्लिम से अब हिंदू धर्म अपना लिया है। बृहस्पतिवार रात बरेली में मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी अर्जुन के साथ शादी की। आचार्य पंडित केके शंखदार ने पहले दोनों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया, और उसके बाद मंत्र उच्चारण कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई।

2 साल पहले हुई थी दोस्ती

बदायूं जिले के गुराई गांव निवासी मुस्कान पुत्री हम सफर आठवीं पढ़ी हुई है। और इसी साल में माह में बालिग हुई है। मुस्कान का कहना है कि गांव में अर्जुन सागर मोहल्ला नाहर खां नई बस्ती लालपुर, बदायूं की रिश्तेदारी है अर्जुन इसी गांव में अपने रिश्तेदारी में आता था।

2 साल पहले मुस्कान की अर्जुन से दोस्ती हुई, और उसके बाद दोनों चोरी छिपे बातचीत करने लगे। अपने प्रेमी अर्जुन के खातिर मुस्कान ने घर छोड़ दिया और बृहस्पतिवार को बरेली में मंदिर में शादी की। मुस्कान ने कहा कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रही हूं।

परिवार से ऑनर किलिंग का खतरा

अब आजीवन हिंदू ही रहूंगी। यह बात मुस्कान ने खुद द्वारा दिए गए शपथ पत्र में भी कहीं। जिसने अपना नया नाम मुस्कान सागर रख लिया। पीड़िता का कहना है कि मुझे मेरे परिवार से जान का खतरा है, और वह दोनों को कभी भी मार सकते हैं।

इस संबंध में पीड़िता शुक्रवार को आईजी से भी शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाएगी मुस्कान सागर का कहना है कि यदि हम दोनों के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए मेरे परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। पंडित केके शंखदार पिछले 9 साल में 85 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी कर चुके हैं।