बरेली में रात के शो में फिल्म गदर-2 देख रहे दर्शकों में जमकर मारपीट

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 में बरेली में शो के बीच में ही मारपीट हो गई। जिसमें शराब के नशे में एक युवक ने बेल्ट स हमला बोल दिया। बीच शोर में रात के समय मारपीट से वहां अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए शो रोकना पड़ा। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रसाद सिनेमा की है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बीच शो में मारपीट की reel  भी सामने आई है।

रात में चल रहा था 9 से 12 का शो

 वीडियो  शुक्रवार रात का  है। जिसमें रात के समय 9 से 12 बजे का शो चल रहा था। दिन का आखिरी शो था। इस बीच सनी देओल के सीन को लेकर पास पास बैठे 2 व्यक्तियों में कहासुनी हो गई। जिसमें शराब के नशे में एक युवक ने बेल्ट निकाल ली और बेल्ट से हमला बोल दिया।

रात में मारपीट होता देखकर शो देख रहे दर्शकों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने मैनेजर को पूरा मामला बताया। इस बीच फिल्म का शो रोकना पड़ा। कंट्रोल रूम को मारपीट की सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई।

गाली गलौज कर आरोपी फरार

पुलिस के पहुंचने से पहले ही बेल्ट से मारपीट करने वाला पिछले रास्ते से फरार हो गया। वहीं पीड़ित की उम्र 37 साल है, जो कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में हीआरोपी ने गाली गलौज कर मारपीट की । इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं आई। पुलिस जब पहुंची तो शो शुरू हो चुका था।