आकाशवाणी लखनऊ द्वारा यूथ कॉन्क्लेव एवं लोक संगीत संध्या’ का आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) ‘जी-20 में भारत की अध्यक्षता का उत्सव’ श्रृंखला में आकाशवाणी, लखनऊ द्वारा  संत गाडगे प्रेक्षागृह, उ0 प्र० संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में दिनांक 11 अगस्त  को पांचवा ‘यूथ कॉन्क्लेव एवं लोक संगीत संध्या’ का आयोजन किया गया  । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पद्मश्री डॉ0 विद्या बिन्दु सिंह ने  ‘लोक संगीत में पर्यावरण’ विषय पर  अपने विचार रखे ।

इस कॉन्क्लेव में आकाशवाणी, लखनऊ के अनुमोदित कलाकारों द्वारा केवल कुमार के संगीत निर्देशन में  लोक संगीत गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति के साथ-साथ युवाओं द्वारा युवा संवाद में प्रतिभाग भी किया गया । अवधी लोकगीतों में कजरी, झूला, सावन और देशभक्ति के अनेक लोकगीतों की प्रस्तुतियां हुई । लखनऊ के कलाकारों के साथ ढोलक पर मुन्ना अनवर, नाल पर सत्त्यम सिंह ,octopad पर  सोनी त्रिपाठी ,ऑर्गन पर चंद्रेश और शहनाई पर साहिबे आलम ने सगत की , श्री रामरथ पाण्डेय व साथी कलाकारों द्वारा शानदार आल्हा गायन भी प्रस्तुत किया गया । साथ ही श्री अप्पानाथ व साथियों द्वारा राजस्थानी कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी की गयी  कार्यक्रम का संचालन नन्दिनी मिश्रा और सुनील शुक्ला ने किया

कार्यक्रम अधिशाषी डॉ सुशील  कुमार राय द्वारा जारी  प्रेस विज्ञप्ति में सभी आये हुए श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए बतया गया की यह लोकसंगीत संध्या जी-20 में भारत की अध्यक्षता के  उत्सव’ श्रृंखला की एक कड़ी है