(www.arya-tv.com) सुनो…सुनो…सुनो..! कमलेश यादव भू-माफिया है, अगर उसने आपको भी सीलिंग की जमीन या फिर दूसरे की जमीन बेचकर जालसाजी की है, तो थाने आइए। डरिए मत, पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी और आपको सुरक्षा भी देगी।” यह प्रचार गोरखपुर की AIIMS पुलिस ने ने भू-माफिया कमलेश यादव के गांव और ITI कॉलेज के पास कराया है।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, कमलेश को एक अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन एक महिला सोमवार को SP सिटी के पास पहुंची और बताया कि उसके साथ एक करोड़ की ठगी हुई थी और अब उसे धमकी मिल रही है। कई और लोगों से भी जालसाजी हुई है, वे डरे हुए हैं। इसके बाद ही SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश पर AIIMS पुलिस ने ऑटो से प्रचार शुरू कराया।
रिटायर फौजी की पत्नी बेच दी दूसरी जमीन
SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, रिटायर फौजी की पत्नी को दूसरे की जमीन बेचकर जालसाजी करने वाले बहरामपुर अहिरबाती निवासी कमलेश यादव और उसकी महिला साथी को पुलिस ने जेल भेजा था। दोनों ने सादाब आलम की पत्नी दानिश परवीन से जालसाजी की थी। नाहरपुर निवासी अन्नू देवी ने खुद को नीतू सिंह बताकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा किया था।
जांच में सामने आया था कि कमलेश यादव विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के नाम से फर्म बनाकर प्रापर्टी का काम करता है। दानिश परवीन ने पुलिस को बताया कि कमलेश ने जमीन दिखाई और 25 लाख 20 हजार रुपये ले लिए। जमीन नीतू सिंह के नाम पर थी। बाद में इन लोगो ने अन्नू नामक महिला को नीतू सिंह बनाकर जमीन बैनामा कर दिया। लेकिन, कब्जा नहीं दिया।
ताकि, पब्लिक के मन से निकल सके डर
अब पुलिस को पता चला है कि कमलेश यादव शातिर भू माफिया है। अवैध कमाई से उसने दो ITI कॉलेज भी खोल लिया है। इसके अलावा उसने कई और लोगों से जमीन के नाम पर जालसाजी की है। लोगों के मन से डर निकालकर उन्हें थाने लाने के लिए पुलिस ने ऑटो से प्रचार शुरू करा दिया है।
शातिर भू-माफिया है कमलेश
SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि कमलेश यादव शातिर किस्म का भू-माफिया है, उसे जेल भेजा जा चुका है। अब पता चला है कि उसने कई और लोगों से जालसाजी की है और उसके लोग धमका भी रहे हैं। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। कमलेश या फिर किसी भी भू-माफिया ने जालसाजी की है तो सीधे पुलिस के पास आएं और एफआईआर दर्ज कराएं। पुलिस सुरक्षा भी देगी।