(www.arya-tv.com) आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने सिकंदराराऊ, हाथरस के आनंदी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परीक्षा केंद्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। परीक्षा केंद्र में फ्लाइंग स्कॉड को नकल की जानकारी मिली थी। जिसके बाद फ्लाइंग ने यहां पर छापा मारकर नकल सामग्री बरामद की और विश्वविद्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने केंद्र को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
सामूहिक व अन्य साधनों से नकल कराने के मामले सामने आये
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में लगातार परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक व अन्य साधनों से नकल कराने के मामले सामने आ रहे हैं। विश्वविद्यालय की कड़ाई के बावजूद नकल पर रोक नहीं लग पा रही है। बीती 18 जुलाई को विश्वविद्यालय ने फ्लाइंग स्कॉड की रिपोर्ट के आधार पर मानिकपुर हाथरस के एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र को सामूहिक नकल कराए जाने के मामले में निरस्त कर दिया था।
इसी तरह 24 जुलाई को हाथरस जिले के ही एक और महाविद्यालय में फ्लाइंग द्वारा नकल पकड़ी गई। इसके बाद विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर जिन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी, उनके लिए दूसरे केंद्र निर्धारित किए हैं। सिकंदराराऊ हाथरस के आनंदी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में सात अन्य महाविद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।
बदल गया है pareekcha kendra
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र को निरस्त करने के बाद अब आनंदी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन व अन्य 7 महाविद्यालयों के परीक्षार्थी मां जानकी देवी महाविद्यालय पोरा हाथरस और सीपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज सिकंदराराऊ में परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, मां जानकी देवी महाविद्यालय पोरा हाथरस में आनंदी देवी उच्च शिक्षा संस्थान सिकंदराराऊ, ओम भगवती डिग्री कॉलेज हसायन हाथरस और श्री कृष्णा महाविद्यालय अगसौली सिकंदराराऊ हाथरस के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
वहीं, सीपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज सिकंदराराउ हाथरस में एचसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी डाबर अग्सौली सिकंदराराऊ हाथरस, श्री कृष्णा योगीराज महाविद्यालय रतीभानपुर सिकंदराराऊ हाथरस, श्री सुरेश कुमार पुंडीर डिग्री कॉलेज बांदनू, हाथरस, चौधरी पूरन सिंह महाविद्यालय शेख गरी, अगसौली, सिकंदरा राऊ, श्री राम सनेही यादव डिग्री कॉलेज पुर्दिल नगर सिकंदराराऊ के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।