LU के एफिलिएटेड कॉलेज में दाखिले की दौड़:KKV, अवध में 4 जुलाई से एडमिशन

# ## Education

(www.arya-tv.com)  LU से सम्बद्ध कॉलेजों ने दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढा दी है। KKV व अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 4 जुलाई से काउंसलिंग और प्रवेश शुरू हो जाएंगे। वहीं एपी सेन और खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज ने दाखिले के लिए आवेदन की तारीख को बढाया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में आवेदन की डेट बढ़ाने के बाद अब तक एनएससीबी, नेशनल, डीएवी, KKC और विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ाई है। इसी तरह बुधवार को एपी सेन मेमोरियल और खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज में भी आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई तय कर दी गई है। पहले इनमें लास्ट डेट 30 जून थी। जबकि बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (KKV) में चार जुलाई से प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

नेशनल पीजी कॉलेज का ये हैं शेड्यूल

नेशनल पीजी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल के तहत 7, 8 व 10 जुलाई को लखनऊ एसोसिएटेड कॉलेज कॉमन एंट्रेस टेस्ट (LUACET-2023) व लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेजेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (LUACMAT-2023) होगा। पहले प्रवेश परीक्षाएं 4, 5 व 6 जुलाई को प्रस्तावित थी।

ये बदलाव लखनऊ विश्वविद्यालय की 30 जून से 5 जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा से के शेड्यूल टकराने के कारण किया गया। हालांकि अब LU भी नई तारीखों पर प्रवेश परीक्षा कराएगा, लेकिन विश्वविद्यालय से इसका आदेश जारी होने से पहले हो नेशनल पीजी कॉलेज नई तारीख पर परीक्षा कराने का आदेश जारी कर चुका था।

नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीएससी जेडबीसी की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक होगी। कॉलेज में बीए की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से 12:30 तक कराई जाएगी।

LUACET के तहत बीएससी गणित की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 3:30 तक होगी। बीकॉम की प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को 11 बजे से 12:30 तक कराई जाएगी। LUACMAT के तहत बीसीए, बीवोक व बीकॉम ऑनर्स की परीक्षा 8 जुलाई को दोपहर 11 बजे से 12-30 तक कराई जाएगी।

विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज

प्राचार्या प्रो. धर्म कौर ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। आवेदन शुल्क 700 रुपए है।

सीट डिटेल –

बीए की 670 सीट , बीकॉम 320 सीट रेगुलर और 120 सेल्फ फाइनेंस ।

कालीचरण पीजी कॉलेज

प्राचार्य प्रो. चंद्र मोहन उपाध्याय का कहना है कि https://kcpgclko.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन शुल्क 600 रूपए है।