पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट में दो मंजिल पर लगी आग:7वीं और 8वीं फ्लोर के फ्लैट में भीषण आग

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के दयालबाग क्षेत्र में स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट की 7वीं और 8वीं मंजिल के दो प्लैट में सुबह तड़के हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट में आग लग गई। आग लगने की वजह से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड विभाग को जानकारी दी गई। इससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं।

जानकारी के अनुसार, पुष्पांजलि हाइट्स के 7वें तल पर फ्लैट नंबर 702 में राहुल भटनागर अपने परिवार के साथ रहते हैं। 8वें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 802 में राजीव सक्सेना रहते हैं। सुबह करीब 4 बजे के आसपास फ्लैट नंबर 702 में आग लग गई। इसके बाद फ्लैट नंबर 802 में रहने वाली निधि सक्सेना ने धुआं और आग देखकर लोगों को सूचना दी। इसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर आ गए।

2 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में आग इतनी तेजी से लगी थी कि थोड़ी ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया और बढ़ती हुई आग को देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने जब आग पर काबू नहीं पाया तो पुलिस की मदद से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

दमकल कर्मी तत्काल आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन इसी दौरान दो दमकल कर्मी संजय प्लेस फायर स्टेशन के प्रभारी सोमदत्त व रामकेश की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल अन्य कर्मियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट नंबर 702 की आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी थी। जो कि ऊपर वाले फ्लैट में भी पहुंच गई। आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है।