सीरिया: मलबे में मौत से पहले मां ने दिया बच्चे को जन्म

International

(www.arya-tv.com) तुर्किए (तुर्की) और पड़ोसी देश सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी नवजात को अपने हाथों में लिए भाग रहा है। जमींदोज इमारत के नीचे दबी मां ने एक बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, बच्चे को जन्म देते ही महिला की मौत हो गई।

रेस्क्यू टीम मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही थी। इतने में ही बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मलबे से नवजात बच्चे को निकाला गया और सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसके परिवार से कोई बचा है या नहीं। यह केवल एक ऐसा वीडियो नहीं हैं। कई वीडियो और तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें देख लोगों का दिल बैठ गया है।

भारत ने तुर्किए और सीरिया की मदद के लिए आगे आया है। इस विनाशकारी भूकंप को लेकर पीएमओ में बैठक हुई जिसके बाद पीएम मोदी के निर्देश पर एनडीआरएफ की 2 टीमें तुर्किए के लिए रवाना हुई हैं। तुर्किए में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। यहां खराब मौसम के चलते सहायता टीमों के लिए भी चुनौतियां बढ़ गई हैं।