KGMU में CPMS की फाइलें गायब:आरटीआई से खुला राज, सूचना आयोग ने मांगा जवाब

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक और बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया हैं। CPMS (सेंट्रल पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम) के प्रोजेक्ट की भुगतान संबंधी पत्रावलियां गायब हो गई हैं।

प्रोजेक्ट के संबंध में RTI यानी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगने पर इसका खुलासा हुआ है। बता दें कि इस मामलें पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के एक प्रोफेसर की बर्खास्तगी तक हो चुकी है।

यह हैं पूरा मामला

KGMU में मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी पर्चा बनवाने, जांच रिपोर्ट, भर्ती और डिस्चार्ज समेत सभीकाम ऑनलाइन करने की सुविधा साल 2010 से शुरू की गई थी। इसके लिए KGMU को किस्तों में भुगतान करना था। हालांकि, व्यवस्था शुरू होने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया। मामले की जांच के बाद एक डॉक्टर को गड़बड़ी के आरोप में बर्खास्त कर दिया।

बहरहाल यह मामला इस समय कोर्ट में है। इसके बाद RTI के तहत प्रोजेक्ट से संबंधित सूचना मांग का सिलसिला शुरू हुआ। वर्ष 2022 में RTI बाद जब पत्रावलियों की जांच की गई तो कई फाइल गायब मिलीं।

ऐसे हुआ खुलासा

RTI से संबंधित सूचना न देने पर मामला राज सूचना आयोग के पास पहुंचा तो KGMU ने शपथ देकर पत्रावलियां न होने की जानकारी दी। इसमें कहां गया है कि 2018 से सीपीएमएस भुगतान से जुड़ी कई फाइलों का पता नहीं चल रहा है।

इनकी सुनिए – खोजी जा रही हैं फाइलें

सेंट्रल पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम का मामला काफी पुराना है। वित्त नियंत्रक कार्यालय में ये फाइल नहीं मिल सकी हैं। इनकी खोज की जा रही है।