यदि आपसे यह कहा जाए कि 2,100 साल पहले भी लोग मोबाइल इस्तेमा करते थे तो आप शायद ही यकीन नहीं करेंगे। रूसी गणराज्य तुवा में पुरातत्वविदों के एक समूह ने एक 2,137 साल पुराने कंकाल की खोज की है और खास बात यह है कि इस कंकाल के साथ iPhone जैसी एक चीज मिली है। हालांकि यह एपल का आईफोन नहीं, लेकिन इसकी साइज और बनावट आईफोन जैसी बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह खुदाई ‘नताशा ’नामक की एक प्राचीन फैशनिस्टा की कब्र से की गई थी। पुरातत्वविदों का मानना है कि यह कंकाल तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान प्राचीन मंगोलिया में जिओनाग्नू काल के दौरान का है। बता दें कि कंकाल महिला का है।
महिला के कंकाल के साथ मिली चीज देखने में स्मार्टफोन जैसी है लेकिन वास्तव में वह एक पत्थर का टुकड़ा है जिसमें कई सारे अन्य कीमती पत्थर भी जड़े गए हैं। इसमें जो पत्थर जड़े गए हैं उनकी पहचान फिरोजा, कारेलियन और मोती के रूप में हुई है। ऐसे में यह पत्थर आईफोन से भी महंगा है।
जानकारों का कहना है कि महिला निश्चित तौर पर एक ऐसे बेल्ट का इस्तेमाल करती होगी जिसमें कई प्रकार के कीमती पत्थर जड़े थे। दरअसल कंकाल के साथ मिला पत्थर का यह टुकड़ा काफी हद तक बेल्ट के बकल की तरह है।
इस कंकाल को आईफोन जैसी वस्तु को अला-टी नेक्रोपोलिस से खोदा गया था, जो रूसी गणराज्य तुवा में एक विशाल तालाब में था जिसे अब सयान सागर के रूप में जाना जाता है।