सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प:8 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) शहर के 124 प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिए हैं। किसी स्कूल की टूटी फर्श बनाई जाएगी तो किसी स्कूल में शौचालय समेत छत भी दुरुस्त होगी। इस पर 7.95 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नगर निगम ने टेंडर जारी किए
इन कार्यों के टेंडर फॉर्म 23 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। शासन की कायाकल्प योजना के तहत इन स्कूलों की सूरत सुधारने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है। स्कूलों की जर्जर इमारतों की मरम्मत भी होगी।

कई फेज में पूरा किया जाएगा काम
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि 23 फरवरी से ही फॉर्मों का सत्यापन शुरू हो जाएगा। पहली मार्च तक वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया है कि 45 दिनों के भीतर विद्यालयों में निर्माण कार्य करा लिया जाए। अभी पहली चरण में 124 स्कूल चिह्नित किए गए हैं।

इन प्रमुख स्कूलों का होगा कायाकल्प
-प्राथमिक विद्यालय सुजातगंज – 7 लाख
-प्राथमिक विद्यालय सीओडी-2.71 लाख
-प्राथमिक कन्या विद्यालय सनिगवा -4.48 लाख
-भगवंत टटिया में कक्षाओं का फर्श सुधार- 6.98 लाख
-प्राथमिक विद्यालय एवं जुगइया- 9.85 लाख
-बुद्धपुरी प्रथम स्कूल अजीतगंज-8.83 लाख
-प्राथमिक विद्यालय जूही लेबर कॉलोनी- 5.85 लाख
-प्राथिमिक विद्यालय रायपुरवा- 5.82 लाख
-प्राथमिक विद्यालय हुलागंज- 3.72 लाख
-प्राथमिक विद्यालय कान्हा जूही कला- 3.83 लाख