दक्षिण कोरिया की संसद ने पारित किया विधेयक जिसमें खत्म होगें गुगल और एपल के एप स्टोर के एकाधिकार

International

(www.arya-tv.com) अपने एप स्टोर के जरिए होने वाली खरीदारी पर कमीशन के रूप में 30% तक मोटी रकम वसूलने वाली ग्लोबल टेक कंपनियों गूगल और एपल पर दक्षिण कोरिया में पहली बार कानूनी लगाम कसने जा रही है। दुनिया में पहली बार दक्षिण कोरिया की संसद ने मंगलवार को इससे संबंधित विधेयक पारित किया है। राष्ट्रपति मून जे-इन के दस्तखत के बाद यह बिल कानून बन जाएगा।

इस कानून का संदर्भ यूरोपीय संघ और अमेरिका में भी लिया जा सकता है, जहां गूगल और एपल के एकाधिकार पर लगाम लगाने के लिए तैयारी चल रही है। मालूम हो, गूगल ने कहा था कि उसके सभी एप खुद के बिलिंग सिस्टम का उपयोग करेंगे और सभी इन-एप खरीदारी पर 30% कमीशन लिया जाएगा। दूसरी तिमाही में दुनिया के 75% एप डाउनलोड गूगल के प्ले स्टोर से हुए। वहीं इन-एप खरीदी और सब्सक्रिप्शन में एपल की भागीदारी 65% रही।

इन-एप डिजिटल सेल्स 30 फीसदी घटने का अंदेशा

  • टेक कंपनियों का दूसरे एप की डिजिटल बिक्री को नियंत्रित करने का एकाधिकार खत्म हो जाएगा।
  • एप स्टोर वैकल्पिक भुगतान प्रणाली के लिए खोलने पड़ेंगे।
  • एप को मंजूरी देने में देरी करने, हटाने पर पाबंदी लग जाएगी।
  • इन-एप डिजिटल बिक्री में 30% कमी आने का अंदेशा।
  • कानून का पालन न करने वाली कंपनियों पर कोरिया रेवेन्यू के 3% के बराबर जुर्माना लगाएगा।