कॉलेज ​की ग्रेडिंग सुधारी जाएगी अब टीएनबी में मॉकड्रिल,व​र्कशॉप भी होगा

National

(www.arya-tv.com) टीएनबी कालेज में हाेने वाले नैक मूल्यांकन की तैयारी के लिए 31 अगस्त से वर्कशाॅप और माॅक ड्रिल हाेगी। दाे दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी है। माॅक ड्रिल नैक पीयर टीम की तर्ज पर हाेगी। जैसे नैक पीयर टीम मूल्यांकन के लिए काॅलेजाें का फिजिकल वेरीफिकेशन करती है, उसी तरह माॅक ड्रिल हाेगी। इसमें नैक पीयर टीम के पूर्व सदस्य रहेंगे। नैक पीयर टीम के पूर्व अध्यक्ष या सदस्य रहे बीएनएमयू के नियमित और टीएमबीयू के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. एके राय, प्राे. एएन राय और प्रो. नंद कुमार इंदु शामिल होंगे।

उनके कालेज तैयारियाें का प्रजेंटेशन देगा। प्राचार्य डाॅ. संजय कुमार चौधरी ने बताया, माॅक ड्रिल में जो कमी मिलेगी या टीम जाे सुझाव देगी, उस पर अमल कर कमियाें काे दूर किया जाएगा। उन्हाेंने काॅलेज काे पिछली बार से भी बेहतरी ग्रेड मिलने के लिए तैयारी की है। दो दिन तक वर्कशाप भी हाेगा। नैक मूल्यांकन में लगे लाेग नैक पीयर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। काॅलेज काे पिछली बार मूल्यांकन में ए ग्रेड मिला था, लेकिन सीजीपीए तीन से थाेड़ा ही ऊपर था।