आरबीआई ने ट्रांजेक्शन एनालिस्ट्स समेत पांच कंपनियों पर ठोका नौ करोड़ का जुर्माना

Business National

(www.arya-tv.com) रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निर्धारित प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में ट्रांजेक्शन एनालिस्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड समेत पांच कंपनियों पर नौ करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। आरबीआई ने जारी आदेश में बताया कि जांच में पाया गया कि ट्रांजेक्शन एनालिस्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अकाउंट बैलेंस, कुछ निश्चित ट्रांजेक्शन की सीमा और केवाईसी (अपने ग्राहकों को जानो) के लिए तय किये गये प्रावधानों का उल्लंघन किया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद इस कंपनी पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि इसी तरह एटीएम (ऑटोमेटेड ट्रेलर मशीन) स्थापित करने तथा उनमें नकदी के रखरखाव से संबंधित प्रावधानों का पालन करने में चार व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर विफल पाए गए। इसके बाद बीटीआई पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटे पर दो-दो करोड़ रुपये तथा टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्युशंस लिमिटेड और वैकरेंजी लिमिटेड पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है।