प्रयागराजः हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले 600 बकायेदारों को जल्द मिलेगा कुर्की का नोटिस, लिस्ट तैयार

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज. संगमनगरी प्रयागराज में हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों को कुर्की का नोटिस भेजने की तैयारी है. नगर निगम ने हाउस टैक्स नहीं जमा करने वाले 600 लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है. जल्द ही उन्हें कुर्की का नोटिस भेजा जाने वाला है. नगर निगम में एक लाख 25 हजार भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है.प्रयागराज नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहकर के 600 बकायेदारों को नगर निगम जल्द कुर्की का नोटिस भेजेगा. बकायेदारों को नगर निगम ने चिन्हित कर लिया है. इस दौरान नगर निगम की दूसरे चरण में 6 जोनों में 100-100 लोगों को नोटिस भेजने की योजना है.

6 जोन के 100-100 लोगों को नोटिस
पहले चरण में नगर निगम ने अलग-अलग जोन में 50 हजार से अधिक रुपयों का हाउस टैक्स नहीं देने वालों को नोटिस भेजा था. दूसरे चरण में नगर निगम के 6 जोनों में 100-100 लोगों को नोटिस भेजा जाएगा. कुर्की के लिए भेजी जाने वाली दूसरी लिस्ट में बड़े बकायेदारों के नाम भी शामिल हैं.

शहर में 1 लाख 25 हजार बकायेदार
प्रयागराज नगर निगम में कुल दो लाख 32 हजार भवन दर्ज हैं. इनमें से एक लाख 25 हजार भवन स्वामियों ने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है. यही वजह है कि ऐसे बकायेदारों के खिलाफ निगम सख्त रुख अपना रहा है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी का कहना है कि कुर्की का नोटिस भेजने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.