20-20 हजार के 6 इनामी बदमाश बने चुनौती:वाराणसी में 15 दिन पहले की गई थी भाजपा नेता की हत्या

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी के भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या में वांछित 20-20 हजार के 6 इनामी बदमाश 15 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। इसे लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्यशैली गंभीर सवालों के घेरे में है। यह हाल तब है जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के बेटे को चिट्‌ठी भेज कर शोक संवेदना जताई थी। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भाजपा नेता के जयप्रकाश नगर स्थित घर जाकर उनके बेटे को ढांढस बंधाए थे।

पुलिस को है इन बदमाशों की तलाश

  • चंदुआ छित्तूपुर के हरिनगर का आर्यन सरोज उर्फ आकाश उर्फ टमाटर और चंदुआ छित्तूपुर का श्याम बाबू, विशाल राजभर, साहिल, संदीप गुप्ता व सुरेश सरोज।

    12 अक्टूबर की रात की गई थी हत्या

    सिगरा थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रहने वाले भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह के घर के समीप शराब और बीयर का ठेका है। बीती 12 अक्टूबर की रात कुछ मनबढ़ युवक शराब के नशे में ठेके के पास गालीगलौज और झगड़ा कर रहे थे। पशुपतिनाथ सिंह के छोटे बेटे राजकुमार सिंह उर्फ राजन ने बीच-बचाव करते हुए सभी को हटा दिया था।

    इस पर मनबढ़ युवक उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए चले गए थे। इसके थोड़ी ही देर बाद लाठी-डंडे और हॉकी-रॉड से लैस होकर 35 से 40 की संख्या में हमलावर आए और राजकुमार सिंह को देखते ही उन पर हमला कर दिए। राजकुमार सिंह की चीख सुन कर पशुपतिनाथ सिंह भाग कर आए तो हमलावरों ने उन्हें इतना मारा कि उनकी मौत हो गई।

    वारदात के बाद राजकुमार सिंह को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। प्रकरण को लेकर सिगरा थाने में 17 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और बलवा सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।

    अब तक 11 बदमाश किए गए हैं गिरफ्तार

    पशुपतिनाथ सिंह के बड़े बेटे रुद्रेश सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया। मगर, 6 अन्य नामजद बदमाश गिरफ्त में नहीं आ सके। इसे लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जाने अफसरों का कहना है कि क्राइम ब्रांच और सिगरा थाने की दो अलग-अलग टीम वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। पूरी उम्मीद है कि वांछित अभियुक्त जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।