आज से नए एयरपोर्ट टर्मिनल से फ्लाइट:53 साल पुराना एयरपोर्ट हुआ बंद; बेंगलुरु फ्लाइट के यात्री बनेंगे शुभारंभ के गवाह

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  बुधवार से कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मंगलवार की रात से चकेरी एयरपोर्ट का पुराने हवाई अड्डे से कॅमर्शियल उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब पुरानी बिल्डिंग का उपयोग पर फैसला बाद में होगा। नए टर्मिनल से बेंग्लुरु और मुंबई फ्लाइटों का आज से संचालन शुरू हो जाएगा।

पहली फ्लाइट बंगलुरू की उतरेगी
कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल से बंगलुरू की पहली फ्लाइट बुधवार को उतरेगी। यह फ्लाइट दोपहर लगभग एक बजे कानपुर आती है और 13.35 बजे कानपुर से बेंग्लुरु को उड़ान भरकर 15.35 बजे पहुंचाती है। इसके बाद मुंबई की फ्लाइट आएगी।

26 मई को हुआ था उद्घाटन
26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था। उद्घाटन के 12 दिन बाद नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। वहीं कानपुर-दिल्ली की फ्लाइट भी 16 जून से शुरू हो जाएगी। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इंडिगो अपनी सेवाएं देगा।

पुराने और नए एयरपोर्ट टर्मिनल में अंतर
कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और पुराने हवाई अड्डे में कई तरह का अंतर है। पुराने टर्मिनल की यात्री क्षमता 110 यात्रियों की थी जो अब बढ़कर 300 यात्रियों की हो गई है। पुराने टर्मिनल पर एक समय में एक फ्लाइट उतर सकती थी पर नए टर्मिनल में एक समय में तीन फ्लाइट पार्क होंगी। दो चेकइन काउंटर के बजाय आठ चेकइन काउंटर बनाए गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग चेकइन काउंटर बनाया गया है

ऐसे पहुंचें नए टर्मिनल तक
चकेरी एयरपोर्ट से नया हवाई अड्डा करीब ढाई किमी दूर मवइया में है। सात जून से फ्लाइट पकड़ने वालों को रामादेवी से प्रयागराज को जाने वाले मार्ग की सर्विस लेन से होते हुए रूमा इंडस्ट्रियल एरिया के सामने उतरने वाले हाईवे से करीब 100 मीटर पहले बांए मुड़ना होगा।

जीटी रोड से 1.7 किमी दूरी पर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बना है। वहीं फ्लाईओवर से जाने वाले लोग रूमा में उतरकर 1.8 किमी आगे जाकर महाराजपुर अंडरपास से दाएं लौटने के बाद चकेरी मोड़ से दाएं मुड़कर अपनी लेन में आकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।