डेंगू से युवक की मौत, दूसरा वेंटीलेटर पर:24 घंटे में सामने आए 40 मरीज

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) डेंगू का कहर और तेज हो गया है। बीमारी की चपेट में आए रेलबाजार निवासी अमन (20) की बुधवार को मौत हो गई। हैलट के डेंगू वार्ड में उसका चार दिन से इलाज चल रहा था। मंगलवार रात हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी सांसें थम गईं। वहीं, 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 मरीज सामने आए हैं।

7 यूनिट चढ़ाई गई थी प्लेटलेट्स
अमन को सात यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ चुकी थीं। रात में उसे आईसीयू में लाया गया। एक घंटे इलाज चला पर डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। बीएचटी में उसे फीवर, वायरल इंसेफ्लाइटिस और शॉक डायग्नोस किया गया।

विभागीय आंकड़ों में एक भी मौत नहीं
भले ही शहर में डेंगू से यह सातवीं मौत है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का रिकॉर्ड हर बार की तरह है। विभाग के मुताबिक, डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है। सच्चाई यह है कि मौतों को छिपाया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व शास्त्री नगर निवासी हृदया की मौत भी डेंगू की चपेट में आने से हुई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग उसे डेंगू नहीं मान रहा है।

7 महीने का बच्चा भी डेंगू संक्रमित
वहीं बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 डेंगू के केस आने से हड़कंप मच गया है। GSVM मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर 10 तो उर्सला में जांचे गए सैंपल में 30 पॉजिटव सामने आए। तीन बच्चे भी चपेट में आए हैं, जिनमें 7 महीने का मासूम भी है। उधर, रात को उर्सला में भर्ती सूरज की तबीयत बिगड़ गई है। रक्तस्त्रत्तव के चलते उसे वेंटीलेटर पर रख दिया गया है।

प्राइवेट अस्पतालों में भरमार
एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि डेंगू फैल रहा है। कमजोर लोगों पर ज्यादा हमला कर रहा है। उर्सला में 6 मरीज भर्ती हैं। प्राइवेट अस्पतालों में हर इलाके में डेंगू के मरीजों का इलाज हो रहा है पर उसे जगजाहिर नहीं किया जा रहा है।

उर्सला में 6, हैलट में 11 तो निजी अस्पतालों में 67 मरीजों का इलाज हो रहा है। निजी अस्पताल सीएमओ को रिपोर्ट ही नहीं दे रहे हैं। इसलिए डेंगू के वास्तव में शहर में कितने मरीज हैं, इसका आंकलन ही नहीं किया गया है।

इनमें हुई डेंगू संक्रमण की पुष्टि
इनमें डेंगू संक्रमण की पुष्टि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आरिफ (30),. रवीन्द्र (24), अर्नव (1), काव्या (6), अजय कुमार (20), शिवम (15), सौम्या दुबे (21), लकी (7 महीने), नितिन(22) और हर्ष वर्मा(22) में डेंगू संक्रमण हुआ है।