सावन मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां की पूरी:तीन अस्पतालों में 40 बेड आरक्षित

# ## UP

(www.arya-tv.com) रामनगरी में होने वाले सावन मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अयोध्या में आने वाले वाहनों के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है।

पहले सोमवार के लिए अलग अलग मार्गों के लिए प्रशासन ने डायवर्जन तय किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दिया है। इसके लिए जिले के तीन अस्पतालों में 40 बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर 17 उपचार केंद्र भी बनाए जाएंगे। इसे संचालित करने के लिए मंडल के अन्य जिलों से भी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की गई है।

आगामी दस जुलाई से सावन झूला मेले में रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रावण के प्रत्येक सोमवार पर भी नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वर नाथ आदि प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता रहेगा। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए समस्त प्रबंध किए जा रहे हैं।

चिकित्सालय में दस-दस बेड आरक्षित

राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में बीस, जिला अस्पताल व राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में दस-दस बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 17 उपचार केंद्र बनाए जाएंगे, जहां चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इसके लिए मंडल के अन्य चार जिले से आठ-आठ चिकित्सक, फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मांग की गई है। जबकि, निदेशालय से बारह एंबुलेंस भी मांगी गई हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर खड़ी रहेंगी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला के अनुसार कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी सीएचसी को अलर्ट किया गया है। वहां हर क्षण चिकित्सक व पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सोमवार को नागेश्वरनाथ मंदिर पर दो मेडिकल टीम मुस्तैद रहेगी।

 रूट डायवर्जन का खाका तैयार

प्रसिद्व सावन झूला मेला व अन्य खास पर्व के मद्देनजर विभिन्न जिले के अयोध्या की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन का खाका तैयार किया है।

आठ जुलाई से एक सितम्बर के मध्य सावन मास

रूट डायवर्जन आगामी आठ जुलाई से एक सितम्बर के मध्य सावन मास के प्रत्येक सोमवार एवं मुख्य पर्वों पर लागू रहेगा। हालांकि डायवर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के आकस्मिक वाहन तथा एम्बुलेंस, फायर व अन्य आवश्यक वस्तु के वाहनों को नहीं रोका जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से जारी किए गए प्लान के मुताबिक गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर होगा। गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर डायवर्जन होगा। गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बद्दोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जाएगा।

कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बछरांवा आदि का खाका तैयार किया।

, हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, डलमऊ, रायबरेली से जगदीशपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन होगा।

आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन होगा। सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आदि का डायवर्जन किया जाएगा।

बलरामपुर, श्रावस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन होगा एवं बहराइच से कर्नेलगंज, जरवल रोड, चौकाघाट से बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया गया।