आगरा का लोको पायलट UP में चला रहा सॉल्वर गैंग:10 लाख में लेते थे रेलवे एग्जाम पास कराने का ठेका

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी की ऑनलाइन प्रतियोगी एग्जाम में सॉल्वर गैंग के चार सदस्य पकड़े गए हैं। गीडा थाने की पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़े गए चारों सदस्यों ने कई चौका देने वाले राज खोले हैं।

आगरा रेलवे में लोको पायलट पद पर तैनात कर्मचारी सॉल्वर गैंग का मेन सरगना है। शातिर सरगना मोटी रकम लेकर प्रतियोगी परीक्षा पास कराने का ठेका लेता है। इस पूरे मामले का खुलासा बुधवार को SP नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने किया।

दीपचंद की जगह पंकज दे रहा था एग्जाम
SP नॉर्थ ने बताया, “नौसड़ स्थित एक सेंटर पर रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी का ऑनलाइन एग्जाम चल रहा था। शाम 4 से 6 बजे तक एग्जाम चलना था। गीडा पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि सेंटर पर कैंडिडेट की जगह एक सॉल्वर बैठकर एग्जाम दे रहा है।

शाम करीब 5.30 बजे स्वाट प्रभारी मनीष यादव और गीडा थाने की पुलिस सेंटर पर पहुंची। वहां एग्जाम दे रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। तब उसने सारी बातें बताईं कि उसका नाम पंकज है। वो बिहार से खोराबार के दीपचंद की जगह एग्जाम देने आया है।”

फोटो शाॅप के जरिए बदली फोटो
बिहार निवासी पंकज ने बताया, “फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर खोराबार निवासी कैंडिडेट दीपचंद की फोटो के साथ अपनी तस्वीर फोटो शाॅप के जरिए लगाई थी। पंकज के बताने पर बाहर खड़े सॉल्वर गैंग के तीन और सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा। जिनकी पहचान खोराबार के दीपचंदए चौरी चौरा के इंद्रजीत पासवान और संदीप पासवान के रूप में हुई। इनके पास से दो मोटर साइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।”

गोरखपुर में मौजूद था सरगना
पुलिस की मानें तो मंगलवार को गैंग का सरगना लोको पायलट रामजी का भी लोकेशन नौसड़ इलाके में मिला था। सर्विलांस टीम द्वारा बताए उस जगह पर पुलिस पहुंची। लेकिन उससे पहले सरगना वहां से फरार हो गया।

10 लाख में लेते थे पास कराने का ठेका
पुलिस के मुताबिक, रामजी 10 लाख रुपए में रेलवे ग्रुप-डी श्रेणी के एग्जाम को पास कराने का ठेका लेता है। इसमे से डेढ़ लाख रुपए वो सॉल्वर को देता है। रामजी तैयारी करने वाले युवाओं को पैसे का प्रलोभन देकर इस धंधे में उन्हें उतारता है।

लक्जरी लाइफ जीता है रामजी
पुलिस ने बताया, लोको पायलट रामजी का आलीशान घर पिपराईच इलाके में है। जब वो आगरा से अपने घर आता हैए तब उससे मिलने के लिए भीड़ लग जाती है। बहुत से लोगों को रामजी ने नौकरी के नाम पर पैसा भी दबाया है। वो लोग भी पैसे के लिए रामजी के घर दौड़ते रहते हैं।

STF ने भी पकड़ा गैंग 5 लाख रुपये में लोगों को रेलवे की ग्रुप-डी परीक्षा पास कराने वाला एक गिरोह स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हत्थे चढ़ा। मंगलवार को STF इकाई के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ स्थित एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है। इसमें गिरोह का मुख्य सरगना, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता था सहित उसके दो साथी और मूल अभ्यर्थी शामिल हैं।