22 जनवरी को पीएम कर सकते हैं राममंदिर का उदघाटन

# ## UP

(www.arya-tv.com)  22   जनवरी को भगवान रामलला नए मंदिर में विराजमान,हो सकते हैं। मकर संक्रांति 15 जनवरी के बाद 21, 22 और 25 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त वाली तिथियां मानी जा रहीं हैं।माना जा रहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट ने इस संबंध में पीएमओ को पत्र लिखकर किसी एक तिथि पर उनका समय मांगा है। हालांकि ट्रस्ट इस मामले में सुरक्षा का हवाला देकर कुछ बोलने से पहले ही मना कर चुका है।

6 साल से पीएम नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और कुशलता के लिए अनुष्ठान करने वाले रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने बताया कि रामलला की प्रतिष्ठा के लिए 15,20,21 और 25 जनवरी 2024 में यह चार तिथियां शुभ मुहूर्त वाली हैं। दूसरी ओर ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम को पत्र लिखने की जानकारी उन्हें नहीं है। यह सब ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ही बता सकते हैं।

22 जनवरी को शांकभरी नवरात्र का अंतिम दिन भी है और आनंद एकादशी भी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा 7 दिवसीय होगी। इसका आरंभ मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को हो सकता है। इस तिथि को माने 22 जनवरी को शांकभरी नवरात्र का अंतिम दिन भी है और आनंद एकादशी भी। इसलिए यह दिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा 21 जनवरी को प्रतापति योग और पुत्रदा एकादशी का मुहूर्त है। चूंकि 26 जनवरी को पीएम का दिल्ली में ही रहना होता है इसलिए 25 जनवरी के मुहूर्त का राम मंदिर के उद्घाटन के लिए कम उम्मीद वाला माना जा रहा है।

ट्रस्ट की तरफ से 10 सदस्यीय कमेटी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बनाई जानी है

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का धार्मिक अनुष्ठान के बाद 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो सकते हैं। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का महोत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट राम भक्तों से अपील कर देश के हर मठ मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन के लिए कहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 10 सदस्यीय कमेटी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बनाई जानी है। रामलला के मंदिर में छत का काम भी लगभग 90% से ज्यादा पूरा हो चुका है। इसके बाद अब भूतल के खंभों पर देव विग्रहों के उकेरने सहित फर्श का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन मंदिर में फाइनल टच दिया जा रहा है। जल्द दरवाजे और खिड़की लगना शुरू होंगे।