बाराबंकी में बेखौफ चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड:हर वाहन पर वसूले जा रहे 25 रुपये,

# ## UP

(www.arya-tv.com) बाराबंकी जिले में अवैध रूप से ऑटो व टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं। अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चला रहे संचालक हर रोज बड़ी कमाई कर रहे हैं। शहर में दो टैक्सी स्टैंड का ठेका हुआ है। इसके बावजूद कुछ व्यक्ति अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलाकर ऑटो और टैक्सी संचालकों से अवैध धन उगाही कर रहे हैं।

आज बाराबंकी शहर के जिलाधिकारी आवास के पास चल रहे अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ टैक्सी संचालकों का गुस्सा फूट पड़ा। चालकों ने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद पुलिस टैक्सी स्टैंड संचालक को लेकर कोतवाली लेकर गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चल रहा है
पूरा मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अधिकारी आवास के पास का है। यहां पर ऑटो और टैक्सी चालकों का आरोप है कि टैक्सी स्टैंड का ठेका न होने के बाद भी अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है। अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड चला रहा संचालक सभी टैक्सी और ऑटो चालकों से 25 रुपये की शुल्क लेकर हर रोज बड़ी कमाई कर रहा है।

टैक्सी चालकों ने कहा कि जब हम लोग अवैध उगाही का विरोध करते हैं तो संचालक टैक्सी घर में खड़ी करने और रोड पर न चलने की धमकी दे रहा है। इस अवैध टैक्सी स्टैंड संचालक से परेशान टैक्सी चालकों का आज गुस्सा फूट पड़ा। टैक्सी चालकों ने स्टैंड संचालक के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस को शिकायत की।