दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में 22875 लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला

Lucknow

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के संयोजन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संगठन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। समापन से पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और दिव्यांग स्मार्ट मोबाइल वितरित किए और 100 से अधिक विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों द्वारा निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया।

समापन अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने स्वास्थ्य मेले में निशुल्क सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

स्वास्थ्य मेले में आज 14 100 पंजीकरण हुए जिनको विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच और परामर्श सहित 150 अल्ट्रासाउंड 387 आयुष्मान कार्ड 109 दिव्यांग कृत्रिम अंग, 165 इसीजी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को प्राप्त हुआ।

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि नीरज जी के अटल इरादों के कारण ही आज मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं।
आज लोग राजनीतिक दलों से हमारी पार्टी की तुलना करते हैं तो दिखता है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पार्टी के कार्यकर्ता ही निरंतर जन सेवा के कार्य करते हैं। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है उसको ध्यान में रखते हुए ही हमारी पार्टी के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इसके लिए मैं पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह को बधाई शुभकामनाएं देता हूं।

स्वास्थ्य मेला संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के आजात शत्रु, प्रकाश रूपी स्तंभ और पार्टी के संस्थापक आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी प्रेरणा से अंत्योदय को समर्पित यह स्वास्थ्य मेला अटल जी को श्रद्धांजलि हैं। यह स्वास्थ्य मेला आज उत्तर भारत के सबसे बड़े स्वास्थ्य मिलने का रूप ले चुका है। आज दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, 70 वर्ष से अधिक लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड , महिलाओं और बाल सेवाओं के लिए भी विशेष कैंप लगाए गए हैं ।

अटल जी के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि 5 वर्ष की आयु में मिर्जापुर के एक स्टेशन पर उनके लिए टिफिन लेकर जाने का अवसर मिला था और उस समय तीर्थ स्थल पर जाने के भाव के समान मैं उनसे मिलने गया था और जब उनकी अस्थियां लखनऊ में जनता दर्शन के लिए आई थी वह दुखद क्षण भी मुझे याद है।
अटल जी ने जो हमें मार्ग हमे दिखाया और सिखाया उसको जीवन पर हम ना भूले उसका अनुसरण करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। उपस्थित अपार जनसमूह के साथ “अटल बिहारी अमर रहे” के उद्घोष के साथ नीरज सिंह ने अपना संबोधन समाप्त किया।

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि अटल जी कभी किसी को शत्रु नहीं मानते थे उनका व्यक्तित्व और व्यक्तित्व ऐसा था कि विपक्षी दलों के लोग भी उनका आदर सम्मान करते हैं

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा की अटल जी के व्यक्तित्व की विशेषता थी कि उन्होंने सत्ता को त्याग दिया लेकिन सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने अपने समय में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए जिन्होंने देश को एक नई राह दिखाई

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अटल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विगत 4 स्वास्थ्य मेलो पर आधारित चलचित्र भी दर्शाया गया ।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, महिला आयोग अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट ने भी संबोधित किया।

महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान,प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, रामचंद्र कनौजिया, शंकर लाल लोधी, रमेश तूफानी, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, महामंत्री पुष्कर शुक्ला सहित वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।