काशी पहुंचे G-20 के 80 विदेशी मेहमान:एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, घाटों पर चला गुलाबी रंग

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)वाराणसी में सोमवार से G-20 की बैठक होने जा रही है। होटल ताज में 17 से 19 अप्रैल तक पहली बैठक चलेगी। वाराणसी में G-20 की कुल 6 बैठकें होंगी। इसमें भाग लेने वाले 34 संगठनों और देशों के करीब 80 प्रतिनिधि काशी में आ चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज तक उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान काशी में G-20 रूट और गंगा के घाट गुलाबी और क्रीम कलर में रंग चुके हैं।

आज रात मेहमानों के काशी दर्शन का भी प्रोग्राम है। सभी मेहमान भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ जा सकते हैं। साथ ही गंगा में नौका विहार कर रहे हैं। शाम को सभी मेहमान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती निहारेंगे। साथ ही काशी की विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प का हुनर भी देखेंगे।

2000 इमारतों को दिया एक रंग, घाट भी हुए पिंक

पहली बैठक में भाग लेने काशी पहुंच रहे एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के डेलीगेट्स बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल ताज पहुंचे हैं। उनके स्वागत में काशी के पूरे 30 किलोमीटर के क्षेत्र को एक रंग में कर लिया गया है। करीब 2000 इमारतों और स्ट्रक्चर को एक ही रंग दिया गया है। इसमें एयरपोर्ट एरिया से लेकर होटल ताज, सारनाथ, नमो घाट, कैंटाेनमेंट, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मैदागिन आदि इलाकों में पड़ने वाले दुकानों और इमारतों को व्हाइट और क्रीम कलर में तब्दील कर दिया गया है।

घाटों पर की गई चित्रकारी
इसके अलावा, काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों को पिंक कलर में कर दिया गया है। घाट की सीढ़ियों और पत्थरों तक को एक ही रंग दे दिया गया है। घाटों पर जगह अलग-अलग थीम की चित्रकारी भी की जा रही है। यहां पर फसाड लाइट भी लगा दी गईं हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि ताज होटल से मेहमानों के कार्यक्रम स्थलों और काशी दर्शन के लिए आने-जाने वाले रास्तों में एकरूपता लाने के लिए सड़क के दोनों तरफ के घरों और दुकानों को रंगा गया है।