‘सर! डोली की जगह अब मेरी अर्थी ही उठेगी’, दुल्‍हन की गुहार से पसीजा पुलिस का दिल, फिर जो हुआ उसकी कल्‍पना…

# ## UP

(www.arya-tv.com) प्रतापगढ़. सिरफिरे आशिक की धमकी से टूटी शादी के बाद दुल्हन की गुहार सुन पुलिस का भी दिल भर आया. शादी के सपने संजोये बैठी दुल्हन ने पुलिस से कहा कि अब मेरी जिंदगी आपके हाथ है. अब या तो मेरी डोली उठेगी या फिर इस घर से अर्थी. फिर क्या था एक्शन में आई पुलिस ने दूल्हे को गोली मारने की धमकी देने वाले दबंगों को जेल भेजा. फिर कड़ी सुरक्षा के बीच दूल्हे और बारातियों को लेकर दुल्हन के घर पहुंची. दुल्हन के घर शहनाई भी बजी और धूमधाम से सात फेरे लेकर दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ससुराल पहुंच गई. गांव में इस शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं.

कल तक हत्या की धमकी से डरा दूल्हा मंगलवार को दुल्हन के घर दोपहर बारात लेकर पहुंच गया. पूरे रीति रिवाज के साथ सात फेरे भी लिए गए. एसओजी टीम की मौजूदगी में धूमधाम से शादी कर दुल्हन अपने दूल्हे के घर भी पहुंच गई. दरअसल पुलिस की अभिरक्षा में दूल्हा और दुल्हन की शादी के पहले रोड़ा बने एक तरफा प्यार करने वाले धमकी बाजआशिक की कहानी समझिए. रामचंद्र के बेटे शशांक की शादी 11 दिसंबर होने थी. सोमवार की शाम उसकी बारात जानी थी, लेकिन दो दिन पहले तीन दबंगों ने घर पहुंच कर दूल्हे के पिता को पिस्टल सटा कर दूल्हे की हत्या की धमकी दी. जिसके बाद बारात जाने वाले दिन 11 दिसंबर को सुबह उसके घर पर धमकी भरे लेटर के जरिए दबंगों ने शादी करने पर दूल्हा की हत्या की धमकी दी. दुल्हन से शादी करने पर दूल्हा को गोली से उड़ाने की धमकी दी गई.हत्या की धमकी से खौफजदा दूल्हे ने शादी से इनकार करते हुए बारात लेकर नहीं गया.

इसकी सूचना के बाद पुलिस ने दूल्हे के घर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी. एसपी के आदेश पर धमकीबाज तीनों दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जिसके बाद दूल्हे ने राहत की सांस ली. जिसके बाद मंगलवार दोपहर को दूल्हा शशांक अपने दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा और उसके बाद सात फेरे भी लिए. सैकड़ों की संख्या में घराती और बाराती ने शादी के भोजन का भी लुफ्त उठाया. इस दौरान धमकी से सहमा दूल्हा की सुरक्षा में पूरी एसओजी टीम समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी सकुशल शादी संपन्न कराने के लिए लगाया. शादी के दौरान पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे. शादी सम्पन्न होने के बाद दूल्हा और दुल्हन को पुलिस कर्मियों ने भी आशीर्वाद दिया.अब प्रतापगढ़ में पुलिस अभिरक्षा में शादी चर्चा का विषय बनी है हुई है. शादी के दौरान गांव में चर्चाएं आम थी कि पहले पुलिस ने दबंगों का बंद बजाय फिर जेल भेज दिया और दुल्हन के घर शहनाई भी बजवाई.

एक तरफा प्यार में कथित आशिक ने दूल्हे को दी थी हत्या की धमकी
धमकीबाज़ आशिक पंकज विश्वकर्मा समेत उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पंकज विश्वकर्मा, रवि कुमार और मंजीत कुमार है. पंकज विश्वकर्मा कंधई इलाके की लड़की से एक तरफा प्यार करता था. जब शादी तय हो गई तो उसने शादी तुड़वाने के लिए दूल्हे और उनके पिता को धमकाया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से घिनौनी करतूत करने वाला कथित आशिक अब सलाखों के पीछे पहुंच गया.

पुलिस अभिरक्षा में विवाह गांव में बना आकर्षण का केंद्र
जब दूल्हा बारात लेकर घर से निकला तो उसके साथ सहबाला वाले की जगह गनर बैठा हुआ था. पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचा दूल्हा तो गांव के ग्रामीण भी उसको निहारते ही रह गए. दूल्हे की शादी के दौरान भी दर्जन भर पुलिसकर्मी उसके आसपास ही असलहा लेकर घूमते रहे. दूल्हा और पुलिस की अभिरक्षा में शादी देख गांव की महिलाएं भी दंग रह गई. प्रतापगढ़ में पुलिस अभिरक्षा में संपन्न हुई शादी अब चर्चा और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दूल्हे के परिजन और पिता भी अब प्रतापगढ़ पुलिस को थैंक्यू बोल उनके सहयोग का आभार व्यक्त कर रहे है.