लखनऊ की सड़कों पर गंदगी मिलने पर 15 हजार जुर्माना, लापरवाही मिलने पर नाराजगी…आलगबाग बस स्टैंड पर एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई

# ## Lucknow

 नगर आयुक्त ने शुक्रवार सुबह जोन-5 के बाबू कुंज बिहारी वार्ड और गुरु गोविंद सिंह वार्ड का निरीक्षण किया। कई स्थलों पर सफाई में लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था लॉयन एनवायरो पर पांच हजार रुपये व आलमबाग बस स्टैंड पर अतिक्रमण व गंदगी मिलने पर एक प्रतिष्ठान पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने निरीक्षण की शुरुआत चंदन नगर मार्केट कूड़ा पड़ाव से की। पुरानी कॉम्पैक्टर मशीन लंबे समय से खराब मिली। इस कारण पड़ाव पर कूड़ा बड़ी मात्रा में फैला देख जोनल सैनेटरी अधिकारी को मशीन तत्काल आरआर विभाग भेजने व सफाई कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद संत आशुदाराम आश्रम के पास एक खाली प्लॉट में कूड़ा देख जोनल सैनेटरी अधिकारी को तुरंत साफ कराने को कहा। इसके बाद राजकीय उद्यान वाली रोड, आलमबाग चौराहा, और चंदन नगर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। यहां कई स्थानों पर समय से झाड़ू न लगने और इकट्ठा किए गए कूड़ा उठान में देरी की शिकायतें मिलीं।