14 हजार के पार हुई प्रदेश में डेंगू के संक्रमितों की संख्या:26 मरीज लखनऊ में

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)डेंगू से कराह रहे उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के आकंड़े थम नही रहे। अस्पतालों में भी बुखार के मरीजों की भरमार है। एक दिन पूर्व ही लखनऊ में सप्ताह भरके के भीतर डेंगू से दूसरी मौत हुई थी। पर आकंड़े यही पर रुकते नजर नही आ रहे। अकेले लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की आकंड़े 625 से ज्यादा है।यूपी में डेंगू का कहर जारी है। राज्य के कई जिले इस बीमारी से कराह रहे हैं। मच्छरों के हमले से लोगों की जान भी जा रही है, पर फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नही आ रही । 24 घंटे में डेंगू के 151 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 14 हजार पार कर गयी है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 240 डेंगू के मरीज मिले थे। वहीं लखनऊ में भी बीमारी थम नही रही, यहां मंगलवार को 26 नए मरीज पाएं गए।

प्रदेश में 1 जनवरी से अब तक मरीजों की संख्या 14 हजार के पार जा पहुंची है। नतीजतन अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है। भारी संख्या में बुखार के मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे है। लगभग सभी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड फुल है। डेंगू से निपटने के लिए बनाएं गए वार्ड भी फुल हो चुके है।

लखनऊ में बेकाबू हुआ डेंगू

लखनऊ में 26 डेंगू के मरीज मिले। अकेले फैजुल्लागंज में 80 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं, यहां भी 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस बीच मंगलवार को 30 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

क्यों हो गया इतना संक्रामक

इस बाद डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही उनमें गंभीरता भी अधिक देखने को मिल रही है। 15 से 20 फीसदी मरीजों में रक्तस्राव हो रहा है। इससे प्लेटलेट्स की किल्लत भी हो गई है। डाक्टरों के अनुसार डेंगू के 30 से 40 फीसद मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ रही है।