10 करोड़ ने नहीं लगवाई दूसरी डोज :खतरे से अनजान हैं लोग

# ## National

(www.arya-tv.com)अमेरिका में कोरोना से 10 अप्रैल से 3 सितंबर के बीच हुईं 1.82 लाख मौतों पर आधारित ताजा सरकारी रिपोर्ट सामने आई है। यह वैक्सीन का असर दर्शाती अब तक की सबसे व्यापक रिपोर्ट है। इसके मुताबिक, अमेरिका में वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित होने वालों की मृत्युदर सिर्फ 0.w14% रही है। यानी 10 हजार मरीजों में 14 मौतें हुईं।

जबकि, बिना वैक्सीन वाले मरीजों की मुत्युदर 1.65% रही, जो वैक्सीनेशन वाले मरीजों के मुकाबले 12 गुना ज्यादा है। वहीं, वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने की आशंका भी 6 गुना कम पाई गई। इसी तरह अस्पताल में भर्ती कराए जाने वाले वैक्सीनेटेड मरीजों की दर भी सामान्य कोरोना मरीजों से 6 गुना कम दर्ज की गई।वैज्ञानिकों में इस डेटा को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह है। टीका लगवाने के बाद 64 साल से कम उम्र के लोगों में मृत्युदर लगभग शून्य हो गई है।बच्चों का वैक्सीनेशन देर से शुरू हुआ। इसलिए ये ज्यादा संक्रमित हो रहे। जिन्हें टीके लगे हैं, उनके संक्रमित होने की दर बुजुर्गों जैसी ही है। यानी, टीके का असर हर उम्र पर एक जैसा है। इसलिए मौतें भी कम हैं।