बुढ़वा मंगल पर उमड़ा आस्था का सैलाब:पनकी धाम में भक्तों की 1 किमी. लंबी लाइन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  आज बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। रात से ही उनके भक्त दर्शन के लिए लाइनों में लग गए थे। सुबह मंगला आरती के बाद भोर पहर से संकटमोचन के दरबार में विधिवत पूजन अर्चन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा।

इन मंदिरों में भारी भीड़
बुढ़वा मंगल पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर बाल हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और किदवई नगर स्थित सोटे वाले बाबा मंदिर के साथ शहर के अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त संकटमोचन के दर्शन को पहुंच रहे हैं।

आज 24 घंटे खुले रहेंगे पट
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास महाराज ने बताया कि विशेष पर्व पर मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। वहीं, सोमवार मध्यरात्रि में मंगला आरती के बाद से ही बाबा के दर्शन को भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे। वहीं सुरक्षा में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और RPF को तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।

बाबा का किया गया विशेष श्रृंगार
पनकी धाम में बुढ़वा मंगल पर हनुमान बाबा का विशेष शृंगार किया जाता है। वहीं, श्री बाला जी मंदिर नेहरू नगर के प्रबंधक संजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में 38 वर्षों से बुढ़वा मंगल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी प्रभु का पुष्पों से शृंगार कर भोग अर्पित किया जाएगा।