हरदोई पुलिस का अनोखा प्रयोग:चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। यहां साण्डी पुलिस ने अपने क्षेत्र में चौक-चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किया है। इसमें क्षेत्रवासियों से कहा गया है कि यदि वे अपने घरों में ताला बंदकर कहीं बाहर जाएं तो लिखित या मौखिक सूचना थाने में जरूर दें। बताया जा रहा है कि अभी ये प्रयोग सिर्फ एक थाना क्षेत्र में शुरू किया गया है, सफल रहा तो पूरे जिले में लागू किया जाएगा।

पोस्टर में लिखी ये बातें

साण्डी पुलिस ने पोस्टर में लिखा है कि शीतकालीन मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जब लोग घरों में ताला बंदकर बाहर कहीं जाएं तो थाने पर लिखित या मौखिक सूचना अवश्यक देकर जाएं। ताकि आपको एवं आपकी संपत्ति को किसी प्रकार के नुकसान आदि सुरक्षित किया जा सके।

प्रयोग सफल हुआ तो पूरे जिले में होगा लागू

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि यह पोस्टर लोगों के घरों की हिफाजत के लिए चस्पा कराए गए हैं। प्रयोग सफल होने पर अन्य थाना क्षेत्रों में या फिर पूरे जिले में लागू किया जा सकता है।