शाम होते ही इंडियन आइडल से निकाले गए अनु मलिक

Fashion/ Entertainment

सोना महापात्रा ने केंद्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को ओपन लेटर लिखकर अनु मलिक के मामले में दखल देने की अपील की। स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा था कि उनका मंत्रालय भारत में सभी यौन अपराधियों की डिजिटल सूची बना रहा है, ताकि नियोक्ताओं को जब कभी जरूरत हो, कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच सकें। सोना ने ये पत्र गुरुवार दोपहर को लिखा और शाम होते-होते ये खबर आ गई कि अनु मलिक को इंडियन आइडल 11 से बाहर निकाल दिया गया है।
सोना ने स्मृति ईरानी का शुक्रिया अदा करते हुए ऐसे संस्थानों को लेकर सवाल किया है, जो सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपियों को काम दे रहे हैं। उन्होंने लिखा- ‘प्रिय स्मृति ईरानी जी, मैं यौन अपराधियों को पकड़ने की इस पहल के लिए आपका धन्यवाद देती हूं लेकिन उन संगठनों के बारे में क्या, जो इसके बावजूद उन्हें काम पर रखते हैं? Sony TV ने अनु मलिक के खिलाफ कई महिलाओं की गवाही को अनदेखी कर उन्हें नेशनल टीवी पर इंडियन आइडल में यंगस्टर्स के प्रोग्राम के लिए जज बनाया है। क्या यौन उत्पीड़न और हमले की कहानी बताने वाली कई महिलाओं की आवाज के कोई मायने नहीं रखती? क्या सोनी टीवी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए?’
सोना ने आगे लिखा- ‘हमारी संस्कृति हर त्योहार में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है, दुर्गा पूजा, महिषासुर मर्दिनी, दशहरे में राम और रावण, भक्त प्रह्लाद और होलिका होली में और इस तरह के अन्य उत्सवों में यह चलता है। यह समाज को एक प्रतीकात्मक संदेश भेजते है और हमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा से भर देते है। मैं समझती हूं कि परिवर्तन को जमीनी स्तर पर एक व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाना चाहिए। अनु मलिक जैसे यौन अपराधी को प्लेटफॉर्म देने, सक्षम करने और जश्न मनाने से यौन उत्पीड़न का ‘सामान्यीकरण’ होता है, जो हमारे समाज को बहुत खतरनाक संदेश देता है। यह उन्हें बढ़ावा भी देता कि उनके पास कुछ भी करने की स्वतंत्रता है सिर्फ इसलिए कि किसी ने उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया बच्चों और महिलाओं की दबी हुई आवाज और गरिमा के इस घोर उल्लंघन के बारे में जांच करें।’

एक रिपोर्ट के मुताबिक अनु मलिक अब सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर हो चुके हैं। वहीं उनकी जगह शो में अब कौन लेगा इस बारे में कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि अनु मलिक पर लगे आरोपों के बाद सोनी टीवी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। इस नोटिस की तस्वीर भी राष्ट्रीय महिला आयोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है।

इस पूरे मामले पर ईटाइम्स से बात करते हुए अनु मलिक ने कहा कि वो इंडियन आइडल से किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि अपने इच्छा से ही ब्रेक ले रहे हैं। अनु मलिक ने कहा, ‘मैंने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है. मैं शो से तीन हफ्ते का ब्रेक लेना चाहता हूं और अपना नाम साफ करने के बाद ही इसे वापस लूंगा।’