राजनाथ सिंह ने चीनी खतरे पर सतर्क रहने की बात कही, कमांडर स्तर की बैठक को किया संबोधित

# ## International National

नई दिल्ली। चीन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सतर्क रहने की बात कही है। रक्षा मंत्री ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के कमांडरों के साथ बैठक की। इस बैठक को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। 24 जुलाई तक कमांडरों की बैठक चलेगी।

राजनाथ ने कहा हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में वायुसेना का बड़ा योगदान रहा है। लद्दाक में वायुसेना के रूल की राजनाथ ने खुलकर तारीफ की। आपको बता दें कि चीन लगातार सीमा पर नियमों का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करता रहा है। ऐसे मेें भारत बार बार उसका विरोध कर उसे जवाब देता रहा है। हालही में प्रधानमंत्री ने कई चीनी ऐप को बंद करके बता दिया कि वह सीमा पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई का हर स्तर पर जवाब देगा।