मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव का शानदार आगाज़ आज ;होंगे कई कार्यक्रम

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ एक्सपो 2021 के तहत आशियाना कथा मैदान सेक्टर जे रेल नगर विस्तार कॉलोनी लखनऊ में दिनांक 13 नवंबर से 22 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन न्यू कानपुर यूथ क्लब के सहयोग से मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के तहत किया जा रहा है
मेला संयोजक सुश्री जोया सिद्दीकी ने बताया मेले में बच्चों के लिए झूले खानपान के स्टार विभिन्न प्रदेशों के संस्कृति से जुड़े खाद्य पदार्थ वस्त्र माटी कला विभिन्न कलाओं का संगम लगेगा
प्रतियोगिता प्रभारी डॉक्टर विकास श्रीवास्तव ने बताया प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए गायन वादन नृत्य फैंसी शो बेबी शो चित्रकला लाफ्टर हास्य प्रतियोगिता आदि आयोजित की जा रही है सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व विजेताओं को प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे
विद्वानों को मिलेगा सम्मान

मुख्य संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट के अनुसार 6:30 बजे से 9:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम केआयोजन में दिनांक 13 नवंबर को विभिन्न क्षेत्र के विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस पर शालिनी डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा दिनांक 15 नवंबर काव्य संगोष्ठी के तहत आगमन संस्था के माध्यम से रेखा बोरा के संयोजन में कवियों का संगम होगा दिनांक 16 नवंबर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा

रोज होंगे सांस्कृतिक आयोजन

दिनांक 17 नवंबर भोजपुरी दिवस लोक गायक ओम प्रकाश राव दिनांक 18 नवंबर  लोक संगीत डॉक्टर अनिल त्रिपाठी व यशभारती ऋचा जोशी का कार्यक्रम होगा| इसी दिन आर्यकुल  के संस्थापक डॉ सशक्त सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा

दिनांक 20 नवंबर गढ़वाल की लोक संस्कृति दिनांक 21 नवंबर भारतीय लोक संस्कृति दिनांक 22 नवंबर समापन समारोह व पुरस्कार वितरण, बुंदेली, उत्तर प्रदेश के लोकगीत व लोक नृत्य गढ़वाल, कुमाऊं उत्तराखंड के लोकगीत व नृत्य राजस्थान, पंजाब, गुजरात आदि प्रदेशों के लोक नृत्य गीत, गजल, भजन के साथ शास्त्रीय नृत्य कथक और भरतनाट्यम कवि सम्मेलन, रॉक बैंड, वेस्टर्न डांस, नाटक आदि प्रस्तुत किए जाएंगे लोक कलाकार बलवंत वाणगी हर्षिता चतुर्वेदी विदुषी मिश्रा दिल्ली से दीपशिखा रायजादा हास्य कलाकार लाफ्टर चैलेंज के प्रदीप पल्लवी राजेंद्र विश्वकर्मा ओंकार सिंह नरेंद्र सिंह टीटू आदि लगभग 100 कलाकारों का संगम रहेगा