महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बीजेपी कॉरपोरेटर समेत परिवार के 5 लोगों की रविवार रात निर्मम हत्या कर दी गई है। इस मामले में अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नगर सेवक रविंद्र खरात के परिवार पर रविार रात अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की। इतना ही नहीं चाकू से हमला भी किया। इस हमले में खरात, उनके दोनों बेटों, उनके भाई और उनके दोस्त की जान चली गई, जबकि खरात की पत्नी घायल हैं। इस घटना के बाद पूरा भुसावल शहर हिल गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजे रविंद्र खरात भुसावल शहर स्थित समता नगर परिसर में अपने घर के बाहर बैठे थे तभी दो लोगों ने उन पर गोलियां बरसा दी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
गोलीबारी की आवाज से उनके भाई सुनील बाबू राव खरात बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी गोलियां बरसा दीं। जान बचाने के लिए वह बगल वाले घर की तरफ भागे तो हमलावर वहां पहुंचे और चाकू से उनका गला रेत दिया।
इसके बाद हमलावरों ने रविंद्र खरात के दोनों बेटों रोहित और प्रेम सागर पर भी चाकू से हमला किया। जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनों घायलों को जलगांव सिविल अस्पताल में एडमिट कराने ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना में मृतक रविंद्र की पत्नी भी घायल हैं।